नव भारत साक्षरता कार्यक्रम से रू-ब-रू हुए शिक्षक

By: Mar 29th, 2024 12:56 am

गरोला में प्रशिक्षण शिविर में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

नगर संवाददाता-चंबा
शिक्षा खंड गरोला में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंर्तगत स्वयंसेवक शिक्षकों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी गरोला संजय कुमार ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर पुरूषोत्तम कुमार ने स्वयंसेवकों को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 2022 से 2027 तक 5 करोड असाक्षर लोगों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने उल्लास ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी स्वयंसेवक शिक्षकों को दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत असाक्षरों को केवल साक्षर ही नहीं बल्कि जीवन कौशल और 21वीं सदी की आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित किया जाएगा। खासकर वे अपने दैनिक जीवन के सभी काम स्वयं कर सके जैसे बैंक के लेन देन, साइबर सुरक्षा, अपने पैसों का हिसाब किताब, मतदान प्रक्रिया, एटीएम कार्ड चलाना आदि। इस अवसर पर पूर्व बीआरसीसी अश्वनी कुमार व दीपक कुमार और राजीव कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने भी स्वयंसेवक शिक्षकों के साथ अपने विचार सांझा किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App