फोरलेन की अलाइनमेंट बदली तो होगा विरोध

By: Mar 18th, 2024 12:16 am

गलू में 25 पंचायतों के लोगों की दोटूक, दूसरी जगह ले जाने से काम-धंधा होगा प्रभावित, करेंगे बड़ा आंदोलन

निजी संवाददाता-गुम्मा
गांव गलू में ग्राम पंचायत हाराबाग, ग्राम पंचायत रोपापधर, ग्राम पंचायत गुम्मा, ग्राम पंचायत कंधार, ग्राम पंचायत गवाली, ग्राम पंचायत पसल की जनता ने फोरलेन की अलाइनमेंट बदलने का कड़ा विरोध किया है। लोगों ने कहा कि यदि सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो और ज्यादा संघर्ष किया जाएगा। समिति के सदस्यों का कहना है कि हम पहले भी फोरलेन के विभाग के अधिकारियों व राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को फोरलेन विरोध की प्रति दे चुके हैं। जनता का कहना है कि एक तो लोगों के पास रोजगार के साधन नहीं है और ऊपर से लोगों ने जो छोटे मोटे रोजगार के साधन व कारोबार खोलें हैं वे इस फ ोरलेन को दूसरी जगह से ले जाने से सब बेरोजगार हो जाएंगें। पठानकोट से लेकर मंडी तक का जो रोड़ बना है यह रोड़ राजाओं के समय से राजमार्ग बना हुआ है और ये रोड़ आर्मी के लिए भी सब से उचित रोड़ है।

नेशनल हाईवे अथारिटी ने रोड़ की जो अलाइनमेंट की है उस से लोगों का व्यवसाय तो खत्म होगा ही और पर्यटन की दृष्टि से भी सारा एरिया पिछड़ जायेगा। जो फ फोरलेन विभाग ने आलाइनमेंट की है उस में खर्चा 2500 करोड़ आ रहा है जब की पुरानी अलाइनमेंट में कुल 700 करोड़ का खर्च आ रहा है जिस में हमारा पैसे का व्यर्थ खर्च हो रहा है। बहुत ज्यादा पेड़ों का कटान भी इस नई अलाइनमेट में होगा। फोरलेन संघर्ष समिति के प्रधान ब्रिज गोपाल अवस्थी ने सरकार से व नेशनल हाईवे अथोरिटी विभाग को चेताया है कि अगर इसी तरह इस रोड़ की अलाइनमेंट होगी तो हम सब लोग जो इससे प्रभावित हैं वो बड़ा आंदोलन करेंगे और होगा तो दिल्ली जाकर नितिन गडकरी के मंत्रालय के पास भी धरना प्रदर्शन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App