शिकंजा कसा… तीन ग्राम सोना बरामद

By: Mar 12th, 2024 12:18 am

नादौन चोरी मामले में संलिप्त चार आरोपियों में तीन को मिला अतिरिक्त दो दिन का पुलिस रिमांड

कार्यालय संवाददाता-नादौन
पुलिस थाना नादौन के बहुचर्चित चोरी कांड में पुलिस ने तीन ग्राम सोना रिकवर किया है। मामले में पुलिस अभी भी गहनता से जांच कर रही है। मामले में पकड़े गए आरोपियों को फिर से पुलिस रिमांड पर लिया गया है। नादौन के बहुचर्चित चोरी कांड में पुलिस ने मुख्य तीन आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड के पूर्ण होने के बाद माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां पुलिस के आग्रह पर माननीय अदालत ने आरोपियों को आगामी दो दिनों के लिए दोबारा पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं इसी मामले में पकड़े गए जसूर क्षेत्र के एक सुनार दर्शन सिंह का दो दिन का पुलिस रिमांड मंगलवार को पूर्ण होने पर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

जानकारी देते हुए डीएसपी नितिन चौहान ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर लंज क्षेत्र से पकड़े गए सुनार राजेंद्र कुमार से कुछ गहनों की रिकवरी हुई है जबकि दर्शन कुमार अभी तक पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह एक बड़ा गिरोह है और इनमें से एक आरोपी अभी कुमार ने लंज क्षेत्र में आलीशान घर बना रखा है तथा उसके पास महंगे वाहन है। इसी तरह के एक अन्य आरोपी का घर भी काफी बड़ा है। चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और शीघ्र ही बाकी सामान की रिकवरी भी कर ली जाएगी। थाना प्रभारी बीआर शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीमें जसूर व लंज क्षेत्र में दबिश के बाद अन्य स्थलों की दविश दे रही हैं। सोमवार के दिन भी पुलिस की टीम ने कांगड़ा क्षेत्र में जाकर छानबीन की है। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि चोरी की गई सामग्री को आखिर कहां और कितनी कीमत में बेचा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App