चंबा-भरमौर एनएच पर तीन घंटे आवाजाही ठप

By: Mar 12th, 2024 12:17 am

रूंगड़ी नाले में बीच राह में ट्राला फंसने से दोनों ओर लगी लंबी कतारें

निजी संवाददाता- मैहला
चंबा-भरमौर एनएच पर बग्गा के पास रूंगड़ी नाला में बीच राह में ट्राला फंसने से करीब तीन घंटे वाहनों के पहिये थमे रहे। इस दौरान एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। एनएच के बंद होने से मुसाफिरों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। जेसीबी मशीनों के सहयोग से बीच राह में फंसे ट्राले को हटाकर वाहनों की आवाजाही आरंभ करवाई गई। एनएच पर यातायात बहाल होने के बाद बीच राह में फंसे लोगों ने गंतव्य की राह पकडऩे के साथ ही राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार चंबा से होली की ओर प्रोजेक्ट का सामान लेकर जा रहा ट्राला बग्गा के पास रूंगड़ी नाला में टायर धंसने से फंस गया। इसके चलते एनएच पर वाहनों की आवाजाही पूर्णतया ठप होकर रह गई।

एनएच के बंद होने की सूचना पाते ही प्रबंधन ने मौके पर जेसीबी मशीन के सहयोग से ट्राले को हटाने का काम आरंभ कर दिया। करीब तीन घंटे की जदोजहद के बाद ट्राले को एनएच से हटाने में सफलता हासिल की। बताते चलें कि भरमौर एनएच पर रूंगडी नाला के पास जरा सी बारिश होने पर कच्चा हिस्सा दलदल का रूप धारण कर लेता है। इससे भारी भरकम वाहन सटीक चढाई वाले हिस्से पर फंस जाते हैं। इन दिनों एनएच के इस हिस्से को दुरूस्त करने का काम चला हुआ है। बहरहाल, भरमौर एनएच पर रूंगडी नाला में ट्राले के बीच राह में फंस जाने से तीन घंटे वाहनों की आवजाही बाधित रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App