एचपीयू इस डेट से लेगा यूजी-पीजी एंट्रेस एग्जाम

By: Apr 19th, 2024 9:38 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
हिमाचल प्रदेश विवि ने प्रशासनिक कारणों के चलते यूजी और पीजी एंट्रेस के शेड्यूल को रद्द किया है। एचपीयू के डीन ऑफ स्टडी प्रो. बीके शिवराम की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि 20 मई से ये एंट्रेस टेस्ट होने हैं जिसकी लिस्ट दोबारा जारी की जाएगी। कुछ पेपर आपस में क्लैश हो रहे थे जिसके चलते पुराने शेड्यूल को फिलहाल रोक दिया गया है। इससे पहले एसएफआई ने भी डीन ऑफ स्टडी को इस बारे में ज्ञापन सौंपा था।

इसमें कहा गया था कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाओं की तिथि तय कर दी है, लेकिन स्नातक के तृतीय वर्ष की कुछ परीक्षाएं लगभग 20 तारीख तक हैं ऐसे में छात्र दुविधा में है कि वह अपनी स्नातक की परीक्षाएं दें या प्रवेश परीक्षा दें। एसएफआई ने यह मांग उठाई थी कि यह जो प्रवेश परीक्षाओं की तिथि तय की गई है इस तिथि को आगे बढ़ाया जाए ताकि सभी छात्र अपनी प्रवेश परीक्षा दे सकें। छात्रों को प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए थोड़ा सा समय मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App