महिलाओं ने तैयार किए प्राकृतिक उत्पाद

By: Apr 16th, 2024 12:16 am

बिक्री केंद्र में अचार, चटनी, ड्राई फ्रूटस, दालें, नमकीन, बिस्कुट और जैम की लोगों ने की खरीददारी

सिटी रिपोर्टर-सोलन
सोलन में खुले प्राकृतिक खेती उत्पाद बिक्री केंद्र में लोगों का रूझान बढऩे लगा है। लोग केंद्र में रखे प्राकृतिक उत्पादों को लेन के लिए आ रहे हैं। इस केंद्र में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद रखे गए है, जिसमें अचार, चटनी, ड्राई फ्रूटस, दालें, नमकीन, बिस्कुट, जैम और जूस सहित अन्य कई प्रकार के उत्पाद रखे गए हैं, जिसे लेने के लिए लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

इस केंद्र में सोलन के अलावा, चौपाल, मंडी, करसोग में महिलाओं द्वारा तैयार उत्पाद आ रहे हैं। बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों ने सामान की जमकर खरीददारी की। वहीं अब गर्मियों के सीजन में किसान महिलाओं ने जूस तैयार किया है, जिसकी तरफ लोगों का रूझान बढ़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App