पांवटा साहिब में 336 लोगों ने जमा करवाए हथियार

By: Apr 16th, 2024 12:16 am

एसडीपीओ अदिति सिंह बोलीं, हथियार जमा न करवाने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आचार संहिता के बाद अब लोगों ने पुलिस थानों में हथियार जमा करवाने शुरू कर दिए हैं। इस कड़ी में सोमवार को पुलिस थाना पांवटा में लोग लाइसेंसी हथियार जमा करवाने पहुंचे। एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह ने पांवटा, माजरा व पुरुवाला क्षेत्र के सभी लाइसेंस हथियार धारकों को जल्द से जल्द अपने-अपने हथियार जमा करवाने का आह्वान किया है। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधि, बीडीसी सदस्य, जिला परिषद सदस्यों सहित जनता से कहा कि अपने आसपास के सभी लाइसेंस धारकों को सूचित करें कि 19 अप्रैल के भीतर सभी हथियार संबंधित थाना में जमा करें। थाना प्रभारी पांवटा अशोक चौहान ने बताया कि अब तक 336 लोगों ने पांवटा पुलिस थाने में अपने हथियार जमा करवा दिए हैं। इसके बाद आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले निवासियों से अपील की है कि आने वाले चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिन लोगों के पास लाइसेंसशुदा बंदूक व असला है उसे जल्द अपने आसपास के चौकी व थानों में जमा करवाएं।

इस दौरान सोमवार को पांवटा थाने में कई लोग अपने हथियार जमा करवाने पहुंचे। थाना प्रभारी पांवटा अशोक चौहान ने बताया कि अब तक 336 लोगों ने पांवटा पुलिस थाने में अपने हथियार जमा करवा दिए हैं। उन्होंने बताया कि पांवटा थाने के अंतर्गत 437 लोगों के पास हथियार हैं जिसमें से 336 लोगों ने अपने हथियार पांवटा थाने में जमा करवा दिए हैं। उन्होंने सभी लोगों से चुनावों को देखते हुए अपने लाइसेंसशुदा हथियार जमा करवाने के लिए लोगों से अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App