57 मंडियां गेहूं की आवक को तैयार

By: Apr 11th, 2024 12:06 am

अमृतसर के डीसी की किसानों से अपील, मंडियों में सूखी फसल लेकर आएं

निजी संवाददाता—अमृतसर

पंजाब में गेहूं की सरकारी खरीद की तारीख पहली अप्रैल से शुरू हो गई है। जिसके लिए जिले में खरीद व्यवस्था लागू की गई है और जिले में गेहूं खरीद के लिए 57 मंडियां स्थापित की गई हैं, जिनमें आठ मुख्य यार्ड, 11 उप यार्ड और 38 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इस अवसर पर बुधवार को घनशाम थोरी ने रबी सीजन 2024-25 के उपलक्ष्य में किए गए प्रबंधों के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रति हेक्टेयर 940000 मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन होने की संभावना है। पिछले साल उपज 49 क्विंटल प्रति हेक्टेयर दर्ज की गई थी। मौजूदा मौसम को देखते हुए मंडियों में नए गेहूं की आवक एक सप्ताह तक होने का रिवाज है। उपायुक्त ने बताया कि जिले की कुल 59 मडिय़ों में 736011 मीट्रिक टन गेहूं की आवक होने की संभावना है, जिसके लिए समूह क्रय एजेंसियों के बीच इन सामग्रियों का आबंटन कर दिया गया है। समूह खरीद एजेंसियों को बरंडा/गांठें उपलब्ध करवा दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि रबी सीजन 2024-25 के दौरान खरीद की तारीख पहली अप्रैल 2024 से 31 मई 2024 तक तय की गई है। विभाग ने 2275 रुपए प्रति क्विंटल कीमत तय की है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सरताज सिंह ने बताया कि जिले में गेहूं की खेती का कुल क्षेत्रफल 188000 हेक्टेयर है, वहीं मंडियों में खरीद व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागों को खरीद कार्य समय पर करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन किसानों का एक-एक दाना खरीदने के लिए कृतसंकल्पित है। उपायुक्त ने किसानों से मंडियों में सूखा गेहूं लाने की अपील करते हुए कहा कि गेहूं में 12 प्रतिशत से अधिक नमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने किसानों से गेहूं के दानों में आग न लगाने की भी अपील की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App