कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में शुरू हो कृषि महाविद्यालय

By: Apr 18th, 2024 12:10 am

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के मापदंडों को पूरा करता है धौलाकुआं परिसर, चार जिलों के छात्रों को मिलेगी सुविधा

कार्यालय संवाददाता-नाहन
प्रदेश के पहले कृषि विज्ञान केंद्र में अरसे से कृषि महाविद्यालय खोलने की मांग की जा रही है। प्रदेश के पहले कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं में कृषि महाविद्यालय को लेकर सभी तरह की ढांचागत सुविधाएं भी मौजूद हैं। वहीं यहां पर कृषि महाविद्यालय खुलने से सिरमौर, सोलन, शिमला और किन्नौर के छात्रों को जहां पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय में दूरी के चलते समस्या से निजात मिल पाएगी। वहीं संस्थान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा निर्धारित मापदंडों को भी पूरा कर रहा है। रिटायर्ड कृषि विकास अधिकारी शमशेर सिंह व स्थानीय लोगों ने बाकायदा कृषि विज्ञान केंद्र परिसर धौलाकुआं में कृषि महाविद्यालय को शुरू करने के लिए उद्यान विभाग मंत्री जगत सिंह नेगी को भी सिरमौर के दौर के दौरान मांग पत्र सौंपा है। गौर हो कि कृषि विभाग ने वर्ष 1952 में यहां कृषि फार्म की शुरुआत की थी। वहीं लगभग 2200 बीघा भूमि पर कृषि विभाग काबिज रहा। बता दें कि कृषि विभाग के पास यहां कृषि महाविद्यालय संचालित करने के लिए जहां भवन, लैब, क्लास रूम, सॉयल टेस्टिंग लैब, पौधाशाला, पौध संरक्षण प्रयोगशाला, ऑडिटोरियम इत्यादि भवन भी मौजूद हैं। वहीं आधा दर्जन वैज्ञानिक फैकल्टी भी यहां पर मौजूद है।

बावजूद सभी माहौल व सुविधाओं के धौलाकुआं में अभी तक कृषि महाविद्यालय को शुरू नहीं किया जा सका है। बता दें कि वर्ष 1978-79 में कृषि विश्वविद्यालय औद्योगिक एवं वाणिकी विश्वविद्यालय नौणी सोलन से अलग होकर पालमपुर में शिफ्ट हुआ। इस बीच धौलाकुआं में कृषि विश्वविद्यालय की ब्रांच का संचालन यहां पर हुआ, जबकि वर्ष 1983 से कृषि विज्ञान केंद्र की यहां पर स्थापना हुई। वहीं वर्ष 1993 में औद्योनिकी एवं वाणिकी विश्वविद्यालय की शाखा का भी यहां पर संचालन शुरू हुआ, जिससे कृषि का क्षेत्र धौलाकुआं में बढ़ गया। पूर्व कृषि विकास अधिकारी शमशेर सिंह सैणी ने बताया कि कृषि परिसर धौलाकुआं वर्ष 1952 में 2200 बीघा भूमि पर काबिज था। वहीं वर्तमान में आईआईएम, छठी बटालियन, उद्यान विभाग इत्यादि को भूमि हस्तांतरण के चलते अब कृषि विभाग के पास कृषि हेतु उपजाऊ भूमि भी नहीं बची है। उन्होंने बताया कि कृषि महाविद्यालय को खोलने की यहां पर सभी सुविधाएं एवं माहौल मौजूद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App