नंगे पैर और सीने पर हाथ; पीएम मोदी ने टैब पर देखा ‘सूर्य तिलक’

By: Apr 18th, 2024 12:06 am

दो तस्वीरें साझा कर बोले, अद्भुत और अप्रतिम दृश्य हर किसी के लिए परमानंद का क्षण

एजेंसियां—गुवाहाटी

अयोध्या में बुधवार को रामनवमी के मौके पर रामलला के भव्य सूर्य तिलक का आयोजन हुआ। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने हेलिकाप्टर में इस अभिषेक को अपने टैब पर देखा। इस दौरान पीएम मोदी भावुक दिखे। उन्होंने अपने जूते उतार रखे थे और एक हाथ अपने सीने से लगाकर रामलला की अराधना करते दिखे। पीएम मोदी ने इस पल की दो तस्वीरें भी जारी की हैं। उन्होंने लिखा कि नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का यह बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है।

ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा। बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में नए मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है। दोपहर 12 बजे करीब सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ीं और दर्पण व लेंस से जुड़े एक विस्तृत तंत्र द्वारा उनका सूर्य तिलक हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App