धामी के बयान पर भडक़ी भारतीय जनता पार्टी

By: Apr 30th, 2024 12:06 am

सिख विरोधी कहने पर हरजीत सिंह ग्रेवाल-मीडिया प्रमुख विनीत जोशी का पलटवार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

भारतीय जनता पार्टी को सिख विरोधी कहने के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी के बयान से पंजाब भाजपा भडक़ गई है। पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल और मीडिया प्रमुख विनीत जोशी ने धामी पर करारा पलटवार किया है। सोमवार को चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा सिखों की भलाई के लिए किए कार्यों को सिसलेवार गिनवाया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने जितना काम सिखों के लिए किया है उतना किसी और सरकार के दौरान नहीं हुआ। मोदी ने हमेशा गुरु साहिबानों का सम्मान किया है और उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारा है। ग्रेवाल ने कहा कि एसजीपीसी प्रधान का दर्जा बहुत ऊंचा होता हैए लेकिन धामी इसे दागदार कर रहे हैं और एक पारिवारिक दल बन चुके शिरोमणि अकाली दल के हितों के लिए काम कर रहे हैं। धामी को न तो खालसा पंथ की भलाई की चिंता है और ना पंजाब के हित की।

ग्रेवाल ने ज्ञानी जैल सिंह और मनमोहन सिंह का नाम लेते हुए कहा कि इस देश में सिख राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रह चुके हैंए लेकिन किसी ने सिखों के लिए इतना काम नहीं कियाए जितना काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया। दोनों नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने 84 सिख कत्लेआम के दोषियों को सजा दिलवाई है। कई जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे हैंए जबकि कई केस अभी भी चल रहे हैं। उन्हें भी जल्द सजा होगी। कत्लेआम के पीडि़तों को मुआवजा भी दिया। ऐसा किसी अन्य प्रधानमंत्री ने नहीं किया। ग्रेवाल व जोशी ने कहा कि मोदी का सिख धर्म के प्रति विशेष झुकाव रहा है और यह कहना गलत नहीं होगा की जो सिख धर्म के प्रचार प्रसार के लिए इन्होंने किया है किसी पीएम ने नहीं किया। उदाहरण देते हुए दोनों ने कहा कि मोदी जी प्रयासों से गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व पर पूरी दुनिया में मनाया गया। सभी दूतावासों में कार्यक्रम हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App