विकास की गारंटी है भाजपा का संकल्प पत्र

By: Apr 16th, 2024 12:05 am

बिंदल का दावा, घोषणा पत्र समाज के हर वर्ग के लिए हितकारी

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जैसी खरी व स्पष्ट है। विकसित भारत के संकल्प और मोदी की गारंटी के द्वारा भाजपा ने अपना लक्ष्य संकल्प पत्र के माध्यम से सामने रखा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने शिमला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने 2019 के संकल्प पत्र में किए गए वादे पूरे किए हैं। इसमें मुख्य रूप से धारा 370 समाप्त करना, नारी शक्ति अधिनियम में 33 प्रतिशत आरक्षण देना, राम मंदिर निर्माण, गरीब कल्याण, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना और 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से निकालने जैसे अनेक उदाहरण है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले कार्यकाल में पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस संकल्प पत्र के लिए पूरे देश भर से 15 लाख से ज्यादा सुझाव एकत्रित किए थे।

उन्होंने कहा 70 साल और उससे अधिक की उम्र के सभी बुजुर्गां को आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज, आने वाले पांच साल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की गारंटी, पांच साल तक मुफ्त राशन, पानी व गैस कनेक्शन, पीएम सूर्यघर योजना से जीरो बिजली बिल, मध्यम वर्ग परिवारों के लिए पक्के घर, स्वास्थ सेवाओं का विस्तार, एनपीई हर नागरिक को बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी। साथ ही युवाओं के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर, इन्वेस्टमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, हाई वैल्यू सर्विसेज, स्टार्टअप व टूरिज्म और खेल के द्वारा लाखों रोजगार के अवसर मिलेंगे। बीज से बाजार योजना के तहत किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App