शिमला में चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़, छह ड्रग पेडलर गिरफ्तार

By: Apr 7th, 2024 12:07 am

बैकवर्ड लिंकेज पर छह ड्रग पेडलर गिरफ्तार, चंडीगढ़ के नशा सप्लायर के संपर्क में थे आरोपी

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करों के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। शिमला के ठियोग उपमंडल में पुलिस ने गत दिनों चिट्टे के साथ पकड़े गए एक सप्लायर के बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए छह ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए छह ड्रग पेडलर शिमला में चिट्टा तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ठियोग उपमंडल में पुलिस ने पिछले छह माह में अब तक एनडीपीएस के 20 मामलों में 52 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 502 ग्राम चिट्टा, 2812 ग्राम चरस, 2408 ग्राम अफीम बरामद की है। एसपी संजीव गांधी के कार्यभार संभालने के बाद शिमला पुलिस ने जिला में अधिकतर चिट्टा तस्कारों का सफाया कर दिया है। शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करों पर पैनी निगाह बनाई हुई है। पुलिस थाना ठियोग के तहत 14 फरवरी, 2024 को दर्ज किए गए एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में पुलिस ने आरोपी परीक्षित धानी निवासी कोटखाई से 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया था।

पुलिस ने आगे की जांच के बाद शिमला कोटखाई क्षेत्र में अंतरराज्यीय नेटवर्क वाले ड्रग तस्करी में संलिप्त छह और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चंडीगढ़ से साहिल नाम के मेन सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ड्रग पेडलरों की पहचान आदित्य चौहान (25) गांव बंडली तहसील कोटखाई शिमला, पारस जस्टा (27) गांव बडैव, कोटखाई शिमला, साहिल कुमार (26) गांव मोली जागरण चंडीगढ, अभय चौहान (26) गांव बेड़ली कोटखाई शिमला, विश्वराज सिंह (32) गांव दरबार कोटखाई शिमला और आशुतोष सनोल्टा (24) कोटखाई जिला शिमला के रूप में हुई है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को एनडीपीएस अधिनियम की धारा-29 के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपियों की अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी के रैकेट में संलिप्तता पाई गई है। आरोपी कोटखाई-बाघी-रतनारी क्षेत्र में ड्रग रैकेट चला रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच जारी है और अन्य लोगों की संलिप्तता के संबंध में सभी कनेक्शनों की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App