प्रभावित क्षेत्र में पक्की सीसी वाल लगाने की उठाई मांग

By: Apr 5th, 2024 1:04 am

संघर्ष समिति कामरू ने जेएसडब्लू कंपनी प्रबंधन को दिया सात दिनों का अल्टीमेटम

निजी संवाददाता—सांगला
संघर्ष समिति कामरू के द्वारा जेएसडब्लू कंपनी प्रबंधन को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया है। संर्घष समिति व प्रभावित पंचायत कामरू के जनप्रतिनिधि एंव कामरू के ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी प्रबंध के द्वारा अपने ही तरीके से प्रपोजल बनाकर डैम साइड पर क्रेट वायर मनमर्जी से काम करने पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि क्रेट वायर लगाना स्थाई निवारण नहीं है, क्योंकि हर वर्ष बास्पा का जलस्तर बढऩे पर बैराज साइड पर लगा के्रट वायर बह जाता है, जिसे ग्रामीणों के भूमि कटान होते आ रही है। इससे कामरू गांव के हजारों लोगों के सेब के बगीचे को हर वर्ष नुकसान होता आ रहा है। ग्रामीणों ने जेएसडब्लू कंपनी प्रबंधन से बैराज के दोनों ओर 1500 मीटर का प्रभावित क्षेत्र है, उक्त स्थान पर पक्का सीसी वाल लगाकर स्थाई बंदोबस्त करने की मांग की है। संघर्ष समिति का कहना है कि डैम साइट से निजी ठेकेदारों को रेता व बजरी न निकाले, क्योंकि ठेकेदार अपने मुनाफा के लिए अधिक खुदाई करती है। इसे भी ग्रामीणों के खेतों में हर वर्ष भूमि कटान होता रहता है, जिसे लोगों को नकदी फसल सहित भूमि कटान का नुकसान होता रहता है। इसलिए पूर्व की भांति जेपी कंपनी के दौरान वैली के चांसू से छितकुल करीब आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के लोगों को बजरी व रेता मुफ्त में आबंटन किया जाता था।

इससे सिल्ट कम मात्रा में निकलता था और जिसके चलते गहराई कम होने से स्थानीय लोगों को नुकसान कम होता रहा। संघर्ष समिति ने बताया कि गलोबल वारमिंग के चलते इस वर्ष बरसात अधिक होगी, यदि इस दौरान कंपनी प्रबंधन के द्वारा समय के रहते बरसात से पूर्व स्थाई बंदोबस्त नहीं किया गया, तो बैराज साइड के 1500 मीटर के दायरे में होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी निजी कंपनी की होगी। संघर्ष समिति कामरू के अध्यक्ष कृष्ण सिंह नेगी, सदस्य रोहित नेगी, शमशेर सिंह नेगी, विजेंद्र सिंह नेगी, औमकार नेगी, कुलभूषण नेगी, प्रदीप कुमार नेगी, राणा नेगी, निरज नेगी, योजिंद्र सिंह, विशाल नेगी, राज कुमार नेगी, धर्म प्रकाश नेगी, हेमंद सिंह नेगी सहित तीन दर्जन से अधिक प्रभावित लोगों ने बताया कि यदि कंपनी प्रबंधन के द्वारा सात दिनों में सही निर्णय नहीं लिया गया, तो जेएसडब्लू के मुख्य द्वारा पर अनिश्चित कालीन हडताल पर बैठकर उग्र आंदोलन करने की धमकी दे डाली है। उधर इस बारे में ंकंपनी प्रबंधन के एचओपी कौशिक मौलिक ने बताया कि हमारी डिजाइन विंग की ओर से इस तरक का प्रपोजल बना है कि हम वहां पक्का सीसी वाल नहीं क्रेट वायर ही लगाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App