अदालत में सबूत पेश नहीं कर पाई ईडी

By: Apr 2nd, 2024 12:06 am

आम आदमी पार्टी का भाजपा पर हमला, पीएम के निर्देश पर लिखी झूठी स्क्रिप्ट बेनकाब

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कोई शराब घोटाला नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लिखी गई यह पूरी झूठी स्क्रिप्ट एक बार फिर बेनकाब हो गई है, क्योंकि ईडी सोमवार को अदालत में कोई सबूत पेश करने में विफल रही। सोमवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि आप सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाता है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि 11 दिनों की ईडी रिमांड के बावजूद अभी भी वहीं बयान दे रही है, जो उन्होंने विजय नायर को गिरफ्तार करने के बाद कहा था। एक भी नया सबूत नहीं है जैसा कि हम पहले दिन से कह रहे हैं कि यह बीजेपी द्वारा रची गई एक स्क्रिप्ट है, जिसका एक मकसद अरविंद केजरीवाल को आगामी लोकसभा चुनाव से बाहर रखना है। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई नया सबूत या गवाह नहीं है। 11 दिन की रिमांड के बाद आज केजरीवाल को फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जिससे उनका मकसद साफ हो जाता है।

जिस बयान के आधार पर रिमांड दिया गया वह बयान ईडी ने ही डेढ़ साल पहले दर्ज किया था। यह साफ तौर पर केजरीवाल को लोकसभा चुनाव से दूर रखने की बीजेपी की साजिश है। कंग ने कहा कि 11 दिन पहले केजरीवाल को ईडी ने एक मनगढ़ंत मामले में गिरफ्तार किया था, जो डेढ़ साल पहले दर्ज किया गया था। इसमें साउथ लॉबी का जिक्र था और कहा गया था कि शराब घोटाला हुआ है और साउथ लॉबी से कमीशन की मांग की गई थी। तथाकथित साउथ लॉबी, जिसके आधार पर भाजपा लगातार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर रही है और उन्हें चुनाव से दूर रख रही है, की सच्चाई यह है कि सबसे पहले गोवा के सरथ चंद रेड्डी हैं, वह एक व्यापारी के बेटे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App