फोरलेन…रानीताल से नादौन तक धूल ही धूल

By: Apr 18th, 2024 12:17 am

मटौर-शिमला फोरलेन काम के चलते मार्ग पर जगह-जगह धूल उड़ रही, हादसों में हो रही बढ़ोतरी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ज्वालामुखी
राष्ट्रीय मार्ग मटौर से लेकर शिमला तक निर्माण कार्य जोरों पर है, पर रानीताल से लेकर नादौन पुल तक जिस कंपनी ने ठेका ले रखा है, उस कंपनी की वजह से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों को यहां चल रहे काम की वजह से प्रदूषण और धूल भरे वातावरण का सामना करना पड़ रहा है। धूल इतनी छा रही है कि उसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। धूल इतनी है की ठेकेदार के कर्मचारी यहां पानी फेंकने तक का नाम नहीं लेते, जबकि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में ठेकेदारों द्वारा समय-समय पर पानी फेंका जा रहा है, ताकि राहगीरों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, परंतु यहां सरकार और प्रशासन के लोग चुपचाप बैठे हैं।

भाजपा के पूर्व जिला महासचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि जब इस संदर्भ में स्थानीय प्रशासन को शिकायत करते हैं, तो कहते हैं यह कार्य हमारे अधीन नहीं आता है, जबकि जगह-जगह पर काम चल रहे हैं और धूल उड़ रही है। कहीं पर भी पानी नहीं फेंका जा रहा है, जिससे सडक़ के किनारो पर घरों और दुकानों में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। कुल मिलाकर स्थानीय प्रशासन तमाशा देख रहा है। अब इनकी शिकायत जिलाधीश कांगड़ा को की जाएगी, ताकि लोगों को राहत मिल सके। वहीं, एसडीएम ज्वालामुखी डाक्टर संजीव शर्मा ने कहा कि ठेकेदार को इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं कि जहां पर भी कार्य चल रहा है वहां पर समय-समय पर पानी का छिडक़ाव किया जाए, ताकि धूल बैठ जाए और लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App