देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर मांगा आशीर्वाद

By: Apr 20th, 2024 12:55 am

भव्य जलेब के साथ पांच दिवसीय जिला स्तरीय पद्धर किसान मेले का समापन, जिलाधीश मंडी मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे
स्टाफ रिपोर्टर- पद्धर
प्रत्येक वर्ष 15 से 19 अप्रैल तक मनाये जाने वाले जिला स्तरीय किसान मेले का शुक्रवार को विधिवत समापन हो गया। डीसी मंडी ने जल शक्ति विभाग पद्धर के रेस्ट हाउस डलाह से क्षेत्र के आराध्य देव सूत्रधारी ब्रम्हा की उपस्थित में समस्त देवी देवताओं की पूजा-अर्चना के बाद भव्य जलेब की अगवानी की। वहीं देवताओं की शाही जलेब मेला स्थल पर पहुंची। मेला स्थल में पहुंचने पर मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम पद्धर सुरजीत सिंह ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अपूर्व देवगन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की पवित्र धरती है। यहां पर प्रतिवर्ष देवी देवताओं से जुड़े कई लोक उत्सवों व मेलों का आयोजन किया जाता है। जिसमें पद्धर का यह प्राचीन व ऐतिहासिक जिला स्तरीय किसान मेला भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से जहां आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है तो वहीं प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को देखने व जानने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज भी हमारे प्रदेश में मेलों व उत्सवों के प्रति उत्साह और जुडऩे की जिज्ञासा लोगों में देखने को मिलती है। कहा कि मेलों के प्रति लोगों का इस तरह का उमंग और उल्लास आज भी हमारे प्रदेश में देखा जाता है जो एक हर्ष का विषय है। इस अवसर पर तहसीलदार पद्धर पूर्ण चन्द कौंडल , नायब विकास कौंडल, एक्शन लोक निर्माण विभाग प्रदीप ठाकुर, एक्शन जल शक्ति विभाग पधर अरविंद वर्मा, बीडीओ पद्धर राकेश पटियाल, प्रधानाचार्य ललित ठाकुर, सीडीपीओ जितेंद्र सैनी, कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग पद्धर प्रेम सिंह, व्यापार मंडल प्रधान लाभ सिंह, पूर्व प्रधान केहर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App