पंजाब किंग्स के घर जाकर लड़ेंगे मुंबई इंडियंस

By: Apr 18th, 2024 12:08 am

आज मोहाली के मुल्लांपुर स्टेडियम में जीत को होगी जद्दोहद, अब तक छह मैच में चार-चार हार चुकी हैं दोनों टीमें

स्टाफ रिपोर्टर— मुल्लांपुर(मोहाली)

आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर होनी है। यह मुकाबला पंजाब के नए होमग्राउंड मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। नवनिर्मित मैदान की पिच पावरप्ले के दौरान यानी नई गेंद से सीम मूवमेंट देती है। डेक पर तेजी से हिट करने वाले गेंदबाज, अंतिम ओवर्स में बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। हालांकि, पूरे दिन स्पिनर्स को अच्छा टर्न मिल सकता है, क्योंकि हमने केशव महाराज को राजस्थान और पंजाब वाले हाई-वॉल्टेज मैच में बल्लेबाजों को चुनौती देते देखा था। कटर और धीमी गेंदें थोड़ी देर टिकेंगी, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाएगा। कुल मिलाकर, इस मैदान पर बल्ले और गेंद के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है, जिसमें दोनों तरफ के डेथ गेंदबाज और स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे।

ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करनी चाहिए। बताते चलें पंजाब और मुंबई दोनों की ही कहानी एक जैसी है। दोनों ही टीमें छह मैच में चार-चार और दो-दो जीत के साथ एक-दूसरे के नीचे खड़ी हैं। बेहतर रनरेट के चलते पंजाब सातवें नंबर पर है, तो मुंबई आठवीं पोजिशन पर बरकरार है। दोनों ही टीमों को हर हाल में जीत चाहिए। कप्तान शिखर धवन अगले दो हफ्ते के लिए आईपीएल से बाहर हो गए हैं, ऐसे में पंजाब की मुश्किलें बढ़ चुकीं हैं।

हैड टू हैड मुकाबला

अब तक आईपीएल में मुंबई और पंजाब के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें मुंबई ने 16 मैच जीते हैं। वहीं, पंजाब किंग्स ने 15 मैच जीते हं। फैक्ट बताता है कि जब-जब दोनों टीमें आमने-सामने होती है, तब-तब मुकाबला फाइट वाला होता है।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और राइली रोसु

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, इशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, हार्विक देसाई, नेहल वढेरा और ल्यूक वुड


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App