आचार संहिता में भी लगेगी पेंशन, होगी सडक़ों की मरम्मत

By: Apr 18th, 2024 12:10 am

चुनावों के दौरान नियमित जारी रहेगी सरकारी काम, इलाज को आर्थिक सहयोग लेने पर भी नहीं लगेगी रोक

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
लोकसभा चुनाव-2024 की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव आयोग का मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट यानी आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। इसके तहत देश भर में अभियान चलाकर सियासी दलों के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर उतार दिए गए हैं। यही नहीं सरकारी योजनाओं के होर्डिंग भी उतार दिए गए हैं। आचार संहिता उल्लंघन की जानकारी सीधे चुनाव आयोग को की जा सकती है। आयोग तेज रफ्तार से इस पर कार्रवाई करेगा। जहां एक तरफ आचार संहिता को लेकर लोगों में जानकारी की कमी का फायदा उठाकर सरकारी अधिकारी काम करने से इनकार कर देते हैं। वहीं लोगों में भी यह गलत धारणा है कि आचार संहिता सिर्फ राजनीतिक दलों और नेताओं पर लागू होती है। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो सावधान हो जाएं। राजनीतिक दल या नेता ही नहीं अगर आम आदमी भी आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसे भी जेल की हवा खानी पड़ सकती है। हालांकि आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि इस दौरान सभी सरकारी कामकाज बंद नहीं होते हैं। लिहाजा अगर कोई सरकारी अधिकारी आपके काम को करने से इनकार कर देता है तो आपको पता होना चाहिए कि नियम क्या कहते हैं।

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी आप अपनी पेंशन लगवाने के लिए सरकारी कार्यालय जा सकते हैं। कोई भी अधिकारी इसके लिए मना नहीं कर सकता है। वहीं आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र बनाने के काम भी इस दौरान जारी रहेगा। बिजली-पानी, साफ-सफाई से जुड़े काम सुचारू तौर पर होते रहेंगे। वहीं आप इलाज के लिए आर्थिक सहयोग लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र रहेंगे। प्रशासन को सडक़ों की मरम्मत का काम जारी रखना होगा। इसके अलावा किसी भी चालू परियोजना पर रोक नहीं लगेगी। आचार संहिता का बहाना बनाकर कोई अधिकारी आपके यह जरूरी काम नहीं टाल सकता है। अगर आपने मकान के नक्शे के लिए पहले ही आवेदन दे दिया है तो वो पास होगा। हालांकि इसके लिए नए आवेदन नहीं लिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App