एनएच के काम से आफत, धूल फांक रहे लोग

By: Apr 9th, 2024 12:14 am

निर्माणाधीन नेशनल हाईवे-3 पर 30 किलोमीटर तक गाडिय़ों की आवाजाही से उड़ रही धूल बनी परेशानी का सबब

निजी संवाददाता-सरकाघाट
निर्माणाधीन नेशनल हाईवे-3 अटारी-लेह लद्दाख वाया अवाहदेवी-कोटली सडक़ मार्ग पर मेन बाजार से पाडवा पुल तक खूब धूल-मिट्टी उड़ रही है। जिसके चलते हजारों लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। लोगों ने कई मर्तबा उक्त समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार व विभाग से गुहार लगा चुके है। लेकिन अभी तक समस्या जस की जस बनी हुई है। क्षेत्र में दो सप्ताह से क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही है और सडक़ में बिछी मिट्टी सूख चुकी है। गाडिय़ों के आवागमन से खूब धूल मिट्टी उड़ती हुई नजर आती है और सडक़ में धुंध फैली रहती है। अब तो आलम यह बन चुका है कि आगे वाले वाहन चालक को पीछे वाला वाहन नहीं दिखाई देता है और न ही पीछे चल रहे वाहन चालक को अगला वाहन उड़ती धूल की वजह से नजर नहीं आता है। जिससे दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ गई है। यही नहीं पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं सडक़ किनारे बने घरों-दुकानों के अंदर-बाहर धूल जम जाती है और अंदर बाहर रखा सामान भी खराब हो रहा है। सबसे ज्यादा समस्या बुजुर्गों, स्कूली बच्चों, कर्मचारियों आ रही है।

उनके कपड़े और वर्दियां प्रतिदिन खराब हो जाती है और बुजुर्गों का दम घुटता है। इससे सांस की बीमारियां बढ़ सकती हैं और टीबी भी हो सकता है। एनएच का निर्माण कर रही कंपनी की अनदेखी के चलते हुआ है। अगर कंपनी दिन मे दो-तीन बार सडक़ में पानी छिडक़ देती, तो यह समस्या नहीं आती। दरअसल अवाहदेवी से लेकर पाड़छू तक कंपनी ने एक साथ ही करीब 30 किलोमीटर पक्की सडक़ उखाड़ दी है। सरकाघाट नगर विकास समिति के अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष ब्रह्मदास शर्मा ,राम प्रकाश, सीता राम शर्मा, जगदीश चंद, प्रेम सिंह आदि ने प्रशासन से मांग की है कि पूरी सडक़ पर दिन में दो-तीन बार पानी छिडक़ दिया जाए, ताकि धूल मिट्टी न उड़े और मेन बाजार में सडक़ को बरसात से पहले पक्का कर दो और नालियां और डंगे भी लगाए जाए, ताकि लोगों को आ रही दिक्कतों से राहत मिल सके। अन्यथा धरना प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App