सलोणी-बिझड़ी-दियोटसिद्ध सडक़ की हालत खस्ता

By: Apr 20th, 2024 12:55 am

बिझड़ी-बाइपास के दावे भी हवा-हवाई, करोड़ों के चढ़ावे के बावजूद सडक़ सिंगल लेन
निजी संवाददाता-बड़सर
करोड़ों लोगों की श्रद्धा का केंद्र बाबा बालकनाथ मंदिर करोड़ों के चढ़ावे के बावजूद आज भी डबललेन की सडक़ सुविधा से महरूम है। लोगों का सवाल है कि आज हर तरफ बेहतरीन सडक़ों का जाल बिछ रहा है, लेकिन बाबा बालकनाथ मंदिर से ये भेदभाव कब तक किया जाता रहेगा। बता दें कि देवभूमि हिमाचल में देश-विदेश के श्रद्धालु हर वर्ष लाखों की तादाद में अपने आराध्य के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन करोड़ों चढ़ावे के बावजूद क्या श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं सरकार व प्रशासन मुहैया करवा पा रहा है।

ये सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि आज भी उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध को जाने वाली सडक़ तंगहाल स्थिति में है। सबसे खराब हालत सलोणी-बिझड़ी दियोटसिद्ध सडक़ मार्ग ही है। बीस किलोमीटर लंबे सडक़ मार्ग से होते हुए श्रद्धालुओं को सोहारी-बिझड़ी-चकमोह के तंग बाजारों से गुजरना होता है। बता दें कि मंदिर न्यास को गठित हुये कई दशक बीत चुके हैं। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु मंदिर दर्शनों के लिए पहुंचते हैं तथा करोड़ों का चढ़ावा भी चढ़ाया जाता है, लेकिन प्रशासन व सरकारें श्रद्धालुओं को बेहतरीन सडक़ सुविधा तक उपलब्ध नहीं करवा पाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App