तपती धरती को अंबर से आस, जानें मौसम का हाल

By: Apr 9th, 2024 5:02 pm

शिमला। हिमाचल में एक बार फिर से मौसम बदलने लगा है। मौसम विभाग ने 10 और 11 अप्रैल को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के आठ जिलों किन्नौर, लाहुल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने का पूर्वानुमान है। इसी कड़ी में मंगलवार को धर्मशाला में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, जबकि धौलाधार रेंज में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है।

उधर, राजधानी शिमला व आसपास भागों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का मानना है कि 12 अप्रैल को मौसम साफ रहने और 13 और 14 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मौसम बदलने के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज होने की संभावना है। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35.4, सुंदरनगर 31.0, कांगड़ा 31.8, मंडी 30.8, बिलासपुर 32.7, चंबा 30.3, धौलाकुआं 33.9, बरठीं 31.4, सोलन 29.5, नाहन 28.9, धर्मशाला 27.1, शिमला में 22.4, मनाली में 21.7 और कुफरी में 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App