सीएम पद पर रहना व्यक्तिगत निर्णय

By: Apr 30th, 2024 12:06 am

एमसीडी स्कूलों की दुर्दशा पर एचसी का बड़ा फैसला, नगर निगम कमिश्नर को दिए अधिकार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

दिल्ली हाई कोर्ट ने एमसीडी के स्कूलों में किताबें और यूनिफॉर्म की कमी से जुड़े मामले में सरकार और एमसीडी को फटकार लगाई है और नगर निगम कमिश्नर को छात्रों के लिए किताबें, यूनिफॉर्म, नोटबुक जैसी चीजों पर खर्च करने का अधिकार दिया है। हाई कोर्ट ने 17 पेज के अपने आदेश में कहा है कि निगम स्कूलों की दुर्दशा सुधारने के लिए निगम कमिश्नर को यह अधिकार देना आवश्यक है। कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में जनहित याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने इसे आठ लाख छात्रों की जीत बताया है। कोर्ट ने निगम कमिश्नर को आदेश दिया है कि एमसीडी के छात्रों को 5 करोड़ की सीमा से परे जाकर किताबें, यूनिफॉर्म और अन्य चीजें उपलब्ध कराई जाएं। हाई कोर्ट ने कहा कि केवल इसलिए कि मुख्यमंत्री उपलब्ध नहीं हैं, छोटे बच्चों के मौलिक अधिकारों को कुचला नहीं जा सकता।

गिरफ्तारी के बावजूद अरविंद केजरीवाल का मुख्यमंत्री बने रहने का फैसला निजी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अनुपस्थिति के चलते छात्रों को मौलिक अधिकार से वंचित रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। दिल्ली सरकार ने क्या कहा था? दिल्ली सरकार ने पहले कोर्ट को बताया था कि एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी को एमसीडी के वित्त के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार है, लेकिन स्थायी समिति के गठन पर विवाद सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। सरकार की ओर से यह भी कहा गया था कि एमसीडी कमिश्नर को वित्त के संबंध में ऐसी शक्तियां सौंपने के लिए मुख्यमंत्री की मंजूरी की जरूर है और दिल्ली के सीएम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं, इसलिए मंजूरी लेना बाकी है। वहीं कोर्ट ने इस दलील पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि अगर कोई मुख्यमंत्री इतने लंबे समय तक उपलब्ध नहीं रहता है तो यह राष्ट्रीय हित के खिलाफ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App