छह से आठ फुट तक खोद डाली शुक्कर खड्ड

By: Apr 18th, 2024 12:16 am

नियमों को दरकिनार कर खनन जारी, खनन विभाग कुंभकर्णी नींद में

निजी संवाददाता-बड़सर
उपमंडल बड़सर के अंतर्गत पडऩे वाली शुक्करखड्ड में लगातार अवैज्ञानिक तरीके से खनन किया जा रहा है। लगातार शिकायतों व आसपास के गांवों में भूस्खलन के बावजूद भी संबंधित विभाग कंभकर्णी नींद सोया पड़ा है। माइनिंग विभाग व क्रशर संचालकों के बीच गठजोड़ इतना गहरा है कि कोई कार्रवाई नहीं की जाती। जानकारी के मुताबिक शुक्करखड्ड के कई हिस्से क्रशर मालिकों को खनन के लिए लीज पर दिए गए हैं। लीज पर देने के दौरान खनन करने के लिए बाकायदा संचालकों को गाइडलाइन जारी की जाती है। गाइडलाइन के मुताबिक क्रशर संचालक खड्ड को केवल एक मीटर तक यानि 3.37 फुट ही खोद सकते हैं।

अगर इससे ज्यादा खनन किया जाता है, तो उसे अवैध माना जाता है, लेकिन अगर खड्डों की हालत देखी जाए, तो खनन की जाने वाली जगहों पर 7 से 8 फीट तक गहरी खाइयां खड्ड के बीचों-बीच बन चुकी हैं। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि पपलोहल के पास किए जा रहे खनन के कारण समताना व आस-पास के गांव भूस्खलन की मार झेल चुके हैं तथा कई परिवारों को विस्थापन का दंश भी झेलना पड़ा है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App