दो अप्रैल से बंद होगी यह सर्विस, जल्द ट्रांसफर करें डाटा

By: Apr 1st, 2024 10:03 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

गूगल पॉडकॉस्ट सर्विस दो अप्रैल 2024 से बंद होने जा रही है। वैसे तो इसका ऐलान सितंबर, 2023 को कर दिया गया था, लेकिन अब दो अप्रैल डेडलाइट का ऐलान किया गया है। ऐसे में अगर आपका डाटा गूगल पॉडकॉस्ट पर मौजूद है, तो आपको अपना डाटा आज ही यू-ट्यूब म्यूजिक पर ट्रांसफर कर लेना चाहिए। रिपोर्ट की मानें, तो गगूल अपने पॉडकॉस्ट को यू-ट्यूब म्यूजिक को ट्रांसफर कर रहा है। गूगल पॉडकास्ट का यूज यूएस में मार्च, 2024 तक किया जा सकेगा और जुलाई, 2024 तक अपनी मेंबरशिप को ट्रांसफर कर पाएंगे। आपके सब्सक्रिप्शन को ट्रांसफर होने में थोड़ा वक्त लगेगा। बता दें कि सभी पॉडकास्ट यू-ट्यूब म्यूजिक में उपलब्ध नहीं होंगे।

अगर ऐसा होता है, तो आपको बगल में कांटेट इज अनएबेलेवल मैसेज दिखाई दे सकता है। इसके अलावा आपके पास ओपीएमएल फाइल या गूगल टेकआउट से डाउनलोड करके अपने सब्सक्रिप्शन को किसी अन्य पॉडकास्ट ऐप में ट्रांसफर करने का ऑप्शन होगा। गूगल ने पॉडकॉस्ट रिलेटेड फीचर को यू-ट्यूब में पिछले साल इंटीग्रेट किया था। ऐसे में कंपनी गूगल पॉडकॉस्ट ऐप से सीधे यूट्यूब म्यूजिक में डेटा ट्रांसफर कर रही है। ऐसे में यूजर म्यूजिक और पॉडकॉस्ट एक ही ऐप में सुन पाएंगे। गूगल पॉडकॉस्ट ऐप अभी भी गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर मौजूद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App