छह दर्जन परिवारों को कब मिलेगा पानी

By: Apr 9th, 2024 12:17 am

गोपालपुर पंचायत के बताहलड़ी में जल जीवन मिशन योजना के लागू होने के बाद भी दूर नहीं हुई समस्या

निजी संवाददाता- सरकाघाट
विकास खंड सरकाघाट के अंतर्गत पडऩे वाली ग्राम पंचायत गोपालपरु के बताहलड़ी गांव में अनुसूचित जाति के 70 परिवारों को जल जीवन मिशन योजना के लागू होने के बाद भी पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है। जबकि जल जीवन मिशन के तहत फ रवरी 2024 तक सभी को पानी की सप्लाई मिल जानी चाहिए थी। हालांकि ग्रामिणों ने एक बार नहीं कई बार विभाग को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवाया है। लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेगती है।

ग्रामीणों में विधि चंद कौंडल, हेम राज, दामोदर राम, सूबेदार रेलू राम, दलीप सिंह, करतार चंद, निर्मला देवी, पूनम देवी, कविता देवी, ब्रह्मी देवी, मोहन सिंह आजाद, अमी चंद, अति देवी, रणजीत सिंह, रमेश चंद आदि ने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा कई दिनों से पानी का टैंक तो बना दिया गया है, लेकिन विभाग द्वारा पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही है। जबकि विभाग व मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत तौर पर मिलने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं मिला हैं। लोगों का मानना है कि पानी के टैंक से अन्य लोगों के लिए पानी की पाइप लाइन डाल दी गई हैं, लेकिन अनुसूचित जाति की बस्ती के लिए बार बार अनुरोध करने पर भी पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही हैं। जिसकी वजह से लोगों को इस असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मियों का मौसम आने वाला है लेकिन अब पानी की सप्लाई का कोई प्रबंध नहीं किया गया है, जबकि नया पानी का टैंक आज से सात आठ महीने पहले बना दिया था। लेकिन उसमें पानी की सप्लाई ना डालने के कारण जो गांव अनुसूचित जाति से संबंध रखते है, सबसे ज्यादा पानी की समस्या का सामना उन्हें करना पड़ रहा है। खासकर किसी भी तरह के सामाजिक समारोह या शादी ब्याह के कार्यकर्मों में पानी की सुविधा न होने से लोगों को काफ ी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता एवम सहायक अभियंता सरकाघाट से पुन: मांग की है कि इस पानी की समस्या का जल्द से जल्द गर्मियों में राहत मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App