12वीं में लुधियाना की एकमप्रीत, 8वीं में बठिंडा की हरनूरप्रीत ने किया टॉप

By: May 1st, 2024 12:07 am

पंजाब शिक्षा बोर्ड ने घोषित किए दो कक्षाओं के परिणाम, छात्र-छात्राओं का दबदबा

निजी संवाददाता—लुधियाना

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं और आठवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आठवीं कक्षा के 98.31 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 12वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.04 है। 12वीं के नतीजों में लडक़ों का दबदबा रहा है और पहले तीन स्थान लडक़ों ने हासिल किए हैं। लुधियाना के बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एकमप्रीत ने 100 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर श्री मुक्तसर साहिब सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुलबेवाला के रविउदय सिंह ने भी 100 प्रतिशत अंक हासिल कर और बठिंडा सीनियर सेकेंडरी रेजिडेंशियल फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स के अश्वनी ने 99.80 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरा स्थान हासिल किया है।

आठवीं क्लास का रिजल्ट घोषित हो गया है। आठवीं कक्षा के 98.31 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। आठवीं क्लास के नतीजों में लड़कियां आगे रही हैं और पहले दो स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी है। सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाई रूपा बठिंडा की हरनूरप्रीत कौर ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। न्यू फ्लावर्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू अंतर्यामी कालोनी अमृतसर की गुरलीन कौर ने 99.67 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान और सरकारी एलीमेंट्री स्कूल रतोके के अरमानदीप सिंह ने 99.50 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। यह पहली बार है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक ही महीने में बोर्ड की सभी कक्षाओं का रिजल्ट जारी किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App