सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

By: May 26th, 2024 12:54 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-पालमपुर
पालमपुर इलाके के गांव कोठी पाहड़ा के निवासी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र धीमान कुमार के पैतृक गांव में निधन के बाद बड़ी संख्या में उनकी अंत्येष्टि में शामिल होकर नम आंखों से विदाई दी। एक्स पैरामिलिट्री संगठन पालमपुर के अध्यक्ष सीएस खरवाल और डीआर शर्मा ने पैरामिलिट्री एवं कांगड़ा की तरफ से प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता मनवीर चंद कटोच ,उपाध्यक्ष केएल मनकोटिया ने हिमाचल प्रदेश एक्स पैरामिलिट्री कल्याण संगठन के अध्यक्ष वीके शर्मा, एक्स डीआईजी की तरफ से पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें अंतिम सलामी दी।

इंस्पेक्टर सुभाष चंद धीमान सीआरपीएफ में 1976 में भर्ती हुए थे और 2012 में सेवानिवृत्त हुए थे। उनके तीन बेटे हैं जिनमें दो बेटे आईटीबीपी में सेवारत हैं। शनिवार को उनको पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सेवानिवृत्त सहायक कमांडेंट हरजीत चंद कटोच, इंस्पेक्टर जनक राणा ,सूबेदार जगदीश चंद इत्यादि कई गांवों के लोगों ने सुभाष चंद धीमान को अंतिम विदाई दी। उनके बड़े बेटे सुमित ने पिता की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App