रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल में मिनी मैराथन

By: May 23rd, 2024 12:55 am

एसजेवीएन के 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर किया आयोजन, विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित
टीम—निरमंड, रामपुर बुशहर
एसजेवीएन के 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को निरमंड विकास खंड के बायल में स्थित रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412 मेगावट) द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए मिनी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी प्रतिभागियों की दौड़ के लिए एसजेवीएन की लोगो लगी टी-शट्र्स प्रदान की गई। इसका शुभारंभ रामपुर एचपीएस के परियोजना प्रमुख विकास मारवाह द्वारा हरी झंडी दिखाकर फ्लैग ऑफ कर किया गया। इस अवसर पर रामपुर जल विद्युत स्टेशन के समस्त विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मचारियों सहित विशेष रूप से उपस्थित रहे। मिनी मैराथन में रामपुर एचपीएस के अधिकारियों-कर्मचारियों, उनके परिजनों, महिला क्लब की सदस्यों तथा अप्रेंटिसों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। इस दौरान परियोजना प्रमुख द्वारा विकास मारवाह द्वारा मिनी मैराथन में कर्मचारियों महिलाओं एवं बच्चों की भागीदारी को सराहा गया। उक्त मिनी मैराथन कुल छह वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें 7 से 13 वर्ष तक की लड़कियों एवं लडक़ों, 14 से 18 वर्ष तक की लड़कियों एवं लडक़ों, 21 से अधिक वर्ष तक की महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग श्रेणी रखी गई थी, जिसके अनुरूप सबकी भागीदारी सराहनीय रही।

मिनी मैराथन रामपुर एचपीएस के अवैरी स्टोर से बायल स्थित कार्यालय तक लगाई गई, जिसके लिए विभिन्न स्थानों पर परियोजना द्वारा बैनर लगाए गए थे एवं पीने के पानी आदि के उचित प्रबंध किए गए थे। प्रत्येक छह श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विजेता प्रतिभागियों को क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रत्येक श्रेणियों में से एक-एक प्रतिभागी का चयन कर उन्हें परियोजना प्रमुख विकास मारवाह द्वारा सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। मैराथन के उपरांत सभी प्रतिभागियों हेतु जलपान एवं भोजन की समूचित व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लेकर इसे सफल बनाया। कार्यकम के समापन पर शैलेश दत विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन ने धन्यवाद संबोधन देते हुए सभी को अपनेञअपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App