मनमर्जी से गाडि़यां खड़ी कीं तो कार्रवाई

By: Jan 18th, 2017 12:01 am

घुमारवीं  —  घुमारवीं अस्पताल परिसर के बाहर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 पर चिन्हित स्थान से बाहर अगर किसी ने वाहन खड़ा किया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में  लाई जाएगी। घुमारवीं डीएसपी राजेश कुमार ने निजी व सरकारी बस चालकों से भी आग्रह किया कि वे चिन्हित स्थान पर ही अपनी बसें खड़ा करें। गौरतलब है कि घुमारवीं में लंबे समय से ट्रैफिक समस्या से लोग दो चार हो रहे हैं। लोगों को राहत दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएसपी राजेश कुमार ने स्वयं शहर के व्यस्त स्थानों का निरीक्षण किया तथा अस्पताल के समीप पुलिस जवान को भी तैनात किया, ताकि यातायात भी सुचारू रहे तथा पैदल चलने वाले लोगों को भी कोई परेशानी न हो। बताते चलें कि घुमारवीं शहर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित है तथा इस शहर को शिक्षा हब के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि शहर के बीचोंबीच करीब डेढ़ दर्जन सरकारी व निजी स्कूल के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों सहित पैदल चलने वाले लोगों को सड़क पर चलने के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सिविल अस्पताल भी स्थित हैं, जहां न केवल घुमारवीं बल्कि झंडूता व सदर विधानसभा क्षेत्र के लोग उपचार करवाने आते हैं। ऐसे में अस्पताल के पास सड़क पार करने के दौरान दुर्घटना घटने की संभावना अधिक बढ़ जाती है ।

डीएसपी का कहना

डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से निजी बस चालकों द्वारा अपनी बसें गलत तरीके से सड़क के बीच खड़ी करके सवारियों को उतारने व चढ़ाने की  शिकायतें मिल रही हैं। बस स्टैंड के बाहर, गांधी चौक, अस्पताल के समीप व कुठेड़ा चौक पर चिन्हित स्थानों के बाहर यदि बसें खड़ी कीं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App