क्या आप जानते हैं

By: May 14th, 2017 12:05 am

* कौन सी बंदरगाह पश्चिमी तट पर है?

पायद्वीप

* भारत में टिन कहां पाया जाता है ?

 हजारीबाग (झारखंड)

* शिवाजी को औरंगजेब का बंदी किस राजदूत ने बनाया ?

राजा जयसिंह

* राजस्थान की किस रानी ने बादशाह हुमायूं के पास राखी भेजकर बहादुर शाह के विरुद्ध सहायता की याचना की थी?

रानी कर्णावती

* सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर स्थित है ?

नर्मदा नदी पर

* राजस्थान में रेल वेगन का कारखाना  कहां स्थित है?

भरतपुर में

* स्वतत्रंता से पूर्व भारत में कुल देशी रियासते थीं ।

 562

*  ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब पारित किया था ?

जुलाई, 1947

* भारत विभाजन परिषद के अध्यक्ष लार्ड माउंटबेटेन ने भारत विभाजन की घोषणा कब की थी?

 3 जून, 1947 को

*  द्विराष्ट्र की बात सर्वप्रथम किसने की थी?

मोहम्मद इकबाल ने

* ‘फारवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना किसने की थी?

 सुभाष चंद्र बोस ने

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App