टीएमसी की पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत शुरू

By: Jul 24th, 2017 12:05 am

टीएमसी – डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा के पुराने भवन की मरम्मत का कार्य आखिर शुरू हो गया। क्षतिग्रस्त छत को उखाड़ कर उसकी जगह नई छत डाली जाएगी। लोक निर्माण विभाग की ओर से काम शुरू कर दिया गया है। बता दें कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद हरकत में आते हुए टीएमसी प्रशासन ने लोनिवि को इस बारे में निर्देश दिए थे। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर वस्तुस्थिति को देखते हुए तुरंत काम शुरू करने के आदेश जारी कर दिए। गौरतलब है कि टीएमसी के पुराने भवन की इस बिल्डिंग में सिविल सप्लाई के मेडिकल स्टोर समेत पांच अन्य दुकानें चल रही हैं। रोजाना हजारों लोग यहां आते- जाते हैं। बिल्डिंग की छत इतनी क्षतिग्रस्त हो गई थी कि यहां से पानी रिस रहा था जिसके कारण छत की सीलिंग लगातार टूट रही थी। ऐसा माना जा रहा था कि जिस दिन तेज बारिश हुई सारी छत एक साथ टूट कर गिर जाएगी, जिससे किसी भी तरह के नुकसान होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। ‘दिव्य हिमाचल’ ने दो बार इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रशासन का ध्यान इस ओर गया। दुकानदारों ने ‘दिव्य हिमाचल’ का धन्यवाद किया है। बता दें कि इस बिल्डिंग को तोड़कर यहां नई बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव है, लेकिन इसके लिए अभी काफी समय लगना है। ऐसे में निर्णय लिया गया है कि भवन का जो क्षतिग्रस्त हिस्सा है उसकी फिलहाल मरम्मत की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App