हाफिज को छोड़ा तो देश में फैलेगी अशांति

By: Sep 14th, 2017 12:02 am

इस्लामाबाद— मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद को खुद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार भी देश के लिए खतरा मान रही है। पंजाब के गृह विभाग ने लाहौर हाई कोर्ट में सईद की नजरबंदी खत्म करने की याचिका पर आगाह किया है कि अगर ऐसा हुआ तो प्रांत में अशांति फैल सकती है। पंजाब के गृह विभाग ने हाई कोर्ट में हाफिज सईद की याचिका पर सुनवाई के दौरान एक लिखित जवाब दायर किया और बताया कि सईद को आतंकरोधी कानूनों के तहत नजरबंद रखा गया है, ताकि उसे फंड इकट्ठा करने से रोका जा सके, जो कि संयुक्त राष्ट्र के कई प्रस्तावों का उल्लंघन है। खोकर ने कोर्ट में कहा कि अमरीका की पाकिस्तान को दी जा रही सैन्य मदद में कटौती करने की धमकी के बाद मेरे मुवक्किल को नजरबंद किया गया है। सईद को बिना कोई केस दायर किए ही हिरासत में ले लिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App