रणवीर सिंह निक्का नहीं लड़ेंगे चुनाव

By: Oct 23rd, 2017 12:10 am

नूरपुर —  भाजपा संगठनात्मक जिला नूरपुर के महामंत्री एवं  भाजपा नेता ठाकुर रणवीर सिंह निक्का ने पार्टी के नेताओं के आग्रह पर नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भाजपा प्रभारी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे से उनकी पंचकूला के किसान भवन में लगभग अढ़ाई घंटे तक लंबी बातचीत हुई , जिसके बाद उन्होंने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया। रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि उन्होंने भाजपा के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे व प्रदेश के संगठन मंत्री पवन राणा के आग्रह पर चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया।  उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनकी मां सम्मान है और वह पार्टी के मान-सम्मान के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे । उन्होंने कहा कि भाजपा संगठनात्मक जिला नूरपुर की चारों सीटों पर शानदार प्रदर्शन करेगी। नूरपुर,  इंदौरा,  फतेहपुर व जवाली विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी शानदार जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार  विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता केंद्र की मोदी सरकार की लोकप्रिय नीतियों के कारण भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी।  गौरतलब है कि भाजपा संगठनात्मक जिला नूरपुर के महामंत्री एवं नूरपुर हलके के भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का ने पिछली बार के विधानसभा चुनावों में नूरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था, परंतु नया प्रत्याशी होने के कारण वह चुनाव जीत नहीं सके थे । अब वह लगातार पांच वर्षों तक जनता के बीच रहे और लोगों में उनका काफी जनाधार माना जाता है। उन्होंने इस हलके में नशों के खिलाफ अभियान चलाया और लोगों की भलाई के लिए भी काफी प्रयास किए। इस बार उन्होंने टिकट न मिलने पर रोष व्यक्त किया था और उनके समर्थकों द्वारा उन्हें आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का दबाव था, परंतु पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आग्रह पर उन्होंने अब चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App