… और बच गई जान

By: Nov 15th, 2017 12:04 am

सड़क पार करते वक्त हमेशा हिदायत दी जाती है कि सड़क के दोनों ओर अच्छी तरह से देखकर ही सड़क पार करनी चाहिए। सलाह न मानने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसी ही एक घटना नॉर्वे में हुई जहां एक बच्चा अपनी अनदेखी के कारण मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचा। यह घटना तब हुई जब कुछ बच्चों का ग्रुप बस से उतरकर सड़क पार कर रहा था। बाकी बच्चे सड़क पार करने के लिए इंतजार कर रहे थे कि उनमें से एक बच्चा बिना इधर-उधर देखे सड़क पार करने के लिए दौड़ पड़ा। वह जैसे ही सड़क के उस पार पहुंचता है वैसे ही सामने से तेज गति से अचानक एक लॉरी आ जाती है। यह लॉरी के ड्राइवर की समझदारी ही थी कि उसने तुरंत ब्रेक लगा दिया। इस विडियो को एक ट्रक ड्राइवर ने रेकॉर्ड किया था। ट्रक ड्राइवर ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने देखा था कि क्या होने वाला है, लेकिन वह कुछ कर पाने में असमर्थ थे। विडियो में देखा जा सकता है कि वह बच्चा लॉरी से बस कुछ इंच की ही दूरी पर था। अगर वह ड्राइवर कुछ सेकंड्स बाद ब्रेक लगाता तो शायद वहां का नजारा कुछ और ही होता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App