सुकेती-नाया में खुलेंगी उचित मूल्य की दुकानें

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

नाहन —जिला सिरमौर में उपभोक्ताओं को 338 उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। यह जानकारी  उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला में 122906 राशन कार्डधारक हैं, जिसमें से 87 प्रतिशत राशन कार्डधारकों को डिजीटल राशन कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कुछ राशन कार्डों में पाई गई खामियों के संशोधन का कार्य भी ब्लॉक स्तर पर निरीक्षकों द्वारा किया जा रहा है तथा शीघ्र ही यह कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत सभी 338 उचित मूल्य की दुकानों में पॉज मशीनें स्थापित की जा चुकी हैं जिनके माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में मार्च, 2018 से मई, 2018 के दौरान 17 करोड़ 11 लाख रुपए की राशि की आवश्यक वस्तुएं उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान उपभोक्ताओं को 32188 क्विंटल गेहूं का आटा, चावल एपीएल 15773 क्विंटल, चावल बीपीएल 3731 क्विंटल, चीनी 1212 क्विंटल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 27873 क्विंटल चावल उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान 2.16 लाख लीटर कैरोसीन तेल, 10325 क्विंटल दाल मसरी, दाल उड़द 3213 क्विंटल, 3191 क्विंटल दाल चना, 155 क्विंटल मूंग साबूत, दाल मलका 2792 क्विंटल, 1778 क्विंटल नमक, 82499 लीटर रिफाइंड तेल तथा 305096 लीटर खाद्य तेल उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में मार्च, 2018 से मई, 2018 के दौरान जिला की उचित मूल्यों की दुकानों के 470 निरीक्षण किए गए तथा 85 डिपू होल्डरों को चेतावनी दी गई। उन्होंने बताया कि अनियमितता पाए जाने पर सात हजार रुपए प्रतिभूति राशि जब्त की गई। बैठक में सुकेती तथा नाया में नई उचित मूल्य की दुकानें खोलने की भी स्वीकृति प्रदान की गई। जिला नियंत्रक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मिलाप चंद शांडिल ने जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को प्रदान की जा रही आवश्यक वस्तुओं के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर दलीप सिंह चौहान, क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम संजीव दत्ता तथा विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App