जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकी धरे

By: May 14th, 2019 12:05 am

भारी मात्रा में हथियार बरामद, डेढ़ करोड़ रुपए की नकद राशि भी मिली

जम्मू – जम्मू-कश्मीर में सोमवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को धरा है। दो आतंकी जम्मू के रामबन जिला में हिरासत में लिए गए तो जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी अनंतनाग जिला में गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू के रामबन जिला के गूल इलाके में सेना और पुलिस ने सोमवार को संयुक्त अभियान चलाया था। इसी दौरान गूल के हारा इलाके में दो संदिग्ध आतंकवादियों को एके 47 के साथ हिरासत में लिया है, जिनकी पहचान अवंतिपोरा निवासी शौकत अहमद और कुलगाम निवासी तौकीफ के रूप में की गई है। आरोपियों के पास से डेढ़ करोड़ की नकद राशि भी बरामद की गई है। पुलिस महानिरीक्षक (जम्मू रेंज) मनीष कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि की और कहा कि जांच की जा रही है कि गिरफ्तार संदिग्धों का किस आतंकवादी समूह से संबंध है। उधर, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिला में सुरक्षाबलों ने इंटेलिजेंस इनपुट्स से मिली जानकारी के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। एजेंसियों को गिरफ्तार आतंकी के पाकिस्तान के संपर्क में होने और दक्षिण कश्मीर की आतंकी वारदातों में शामिल होने का शक है, जिसे देखते हुए अधिकारी उससे कड़ी पूछताछ करने में जुटे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, सेना को सोमवार सुबह अनंतनाग के वेरीनाग इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर इलाके में सेना की 19 राष्ट्रीय रायफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी, सीआरपीएफ ने यहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस तलाशी अभियान के दौरान ही इलाके से जैश आतंकी हिलाल अहमद नाइकू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के वक्त हिलाल के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है।

पत्थरबाज फिर हिंसक, 47 सुरक्षाकर्मी घायल

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिला में सोमवार को पत्थरबाजों की भीड़ के हिंसक हो जाने से 47 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। यह भीड़ बीते सप्ताह बांदीपोरा में एक तीन साल की मासूम से दुष्कर्म को लेकर हिंसक हुई। इस घटना में कम से कम एक अधिकारी की हालत गंभीर है। झड़पों के दौरान सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक सहायक कमांडर को पत्थर से सिर पर गंभीर चोट आई है। भीड़ बीते सप्ताह बांदीपोरा जिला में दुष्कर्म की भयावह घटना की निंदा को लेकर सड़कों पर उतरी थी। मामले में आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि उपद्रवियों ने बारामूला इलाके के मिरगुंड, चेनाबल, हरथरथ, सिंगपोरा, झील ब्रिज, कृपालपोरा पयीन व हांजीवेरा के राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात सुरक्षा बलों पर पथराव किए। इसमें 47 सुरक्षाकर्मियों को चोटें आईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App