तेलका जनमंच…पहुंचे 350 आवेदन

By: Jun 17th, 2019 12:10 am

चंबा जिला के चौदहवें जनमंच कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज ने सुनी समस्याएं

 तेलका—चंबा जिला का चौदहवां जनमंच कार्यक्त्रम रविवार को डलहौजी हल्के के तेलका में आयोजित किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका के खेल मैदान में आयोजित जनमंच कार्यक्त्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज ने की। इस कार्यक्त्रम में डलहौजी हल्के की दस पंचायतों बाडका, भजौतरा, सालवां, मौड़ा, द्रेकड़ी, लिग्गा, मांझली, सेरी, करवाल और गवालू के लोगों की मांगों व समस्याओं का निपटारा किया गया। रविवार को आयोजित जनमंच कार्यक्त्रम के दौरान शिकायतों व मांगों के लगभग 350 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। शेष को निपटारे हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। जनमंच कार्यक्त्रम से पूर्व आयोजित प्री जनमंच कार्यक्त्रमों के दौरान शिकायतों व मांगों के 133 आवेदन हासिल हुए थे। जनमंच कार्यक्त्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। शिविर के दौरान मरीजों की चिकित्सीय जांच के उपरांत विभिन्न प्रमाण पत्र मौके पर ही वितरित किए गए। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जो अधिकारी जनमंच के दौरान प्राप्त आदेशों की अवहेलना करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जनमंच के आदेशों की अनुपालना के प्रति जरा सी भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरेश भारद्धाज ने विभिन्न शिकायतों की सुनवाई करते हुए उनका हल करने के लिए प्रत्येक शिकायत के समाधान की समयावधि भी निर्धारित की। तथा अधिकारियों को इस समय अवधि के भीतर ही समस्या का पूर्ण समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा और उनकी शिकायतों को तय समय में निराकरण करना किसी भी संवेदनशील शासन के लिए अति आवश्यक है। इसलिए प्रदेश सरकार ने जनमंच कार्यक्त्रम आरंभ किया है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को अपनाते हुए वर्तमान सरकार ने एक ऐसे हिमाचल के निर्माण का संकल्प लिया हैए जहां प्रत्येक नागरिक राज्य के विकास में समान रूप से भागीदार हो और आम व्यक्ति का हित एवं कल्याण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हो।  जनमंच कार्यक्रम के दौारान शिक्षा मंत्री ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत लाभार्थियों को एफडी भी प्रदान की। जनमंच कार्यक्त्रम के दौरान लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी स्टाल भी लगाए गए।

जनमंच ये रहे मौजूद

तेलका में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में भटियात के विधायक विक्त्रम जर्याल, जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर, एडीसी हेमराज बैरवा, एसपी डा. मोनिका भुटुंगरू व एसडीएम सलूणी विजय कुमार धीमान, डलहौजी भाजपा मंडलाध्यक्ष विजय ठाकुर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा संबंधित पंचायतों के प्रतिनिधियों समेत काफी तादाद में लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App