भेउटमोड़ बस हादसे ने रुलाया कुल्लू

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

कुल्लू—20 जून 2019 के दिन को बंजार कभी नहीं भूल सकेगा। घाटी की सबसे बड़ी इस बस दुर्घटना ने 45 लोगों की जिदगियां चंद सेकंड में उम्रभर के लिए गायब कर दी। चिराग बुझा दिए। कई बच्चे अपने मां-बाप को खो बैठे।  हादसे को चार दिन बीत गए हैं, लेकिन बंजार उपमंडल गमगीन है। हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजन हादसे के सदमे में बेसुध पड़े हैं। घायल बच्चे मम्मी-पापा को तलाश रहे हैं, लेकिन उनके मम्मी-पापा अब दुनिया में नहीं है। कैसे यह बच्चे अस्पताल से घर पहुंचकर मम्मी-पापा के बिना रहेंगे। जिला कुल्लू के हर लोग यही चर्चा करते हुए दिख रहे हैं।

गिरधारी शर्मा की मेहनत ने सेना में पहुंचाए युवा

गुरु की शिक्षा और राह पर चलें तो भविष्य संवरने में देरी नहीं लगती है। कठिन से कठिन राहें भी आसन बन जाती है। जिला कुल्लू के सचाणी गांव के शारीरिक शिक्षक गिरधारी शर्मा ऐसे गुरु हैं, जिनकी मेहनत और इनकी राह ने क्षेत्र के करीब सात बच्चों को सेना में देश सेवा करने लायक बनाया। शारीरिक शिक्षक होने के नाते इन्होंने अपने विद्यार्थियों को खेलकूद में इतना सक्ष्म बनाया कि छात्र सेना की भर्तियों में पास हो गए। यही नहीं इनके स्कूल की एक छात्रा दो बार नेशनल खेलीं और वह साई होस्टल में पढ़ाई कर रही है। इसके साथ समाजसेवा में भी अपना अहम योगदान देने में गिरधारी शर्मा अपना सहयोग देने में पीछे नहीं हटते।

दिव्य हिमाचल से छोटी सी मुलाकात

बंजार की वादियों के साथ-साथ जलोड़ी, सरयोलसर झील को निहारने आए पर्यटकों का कहना है कि यहां की वादियां शांत हंै। ये वादियां जिस तरह से पेड़-पौधों से हरी भरी है, वहीं यहां पहुंचने वाले लोगों को सुकून प्राप्त कर देती हैं। लेकिन बंजार एनएच की हालत इतनी खस्ता है, कि सफर करते समय बहुत डर लग जाता है। ऐसे में सरकार को इस एनएच की मरम्मत कर सुरक्षा का इंतजाम भी करना चाहिए।

तुनन में बस बंद, लोग परेशान

निरमंड की तुनन पंचायत के लोग एचआरटीसी की बस सुविधा नहीं मिलने से निगम प्रबंधन से खफा हो गए हैं। जानकारी के अनुसार पिछले तीन महीने से बस सेवा बंद हो गई है। बस बंद होने से लोगों को पैदल या फिर भरकम किराया खर्च कर टैक्सियों में सफर कर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने निगम प्रबंधन से बस सेवा को शुरू करने की गुहार लगाई हे। वहीं, लोक निर्माण विभाग से बाकायदा मुलाकात कर सड़क की दशा को सुधारने की मांग की है।

बंजार में बनाया जाएगा टूरिस्ट सेमिनार सेंटर

जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में पर्यटकों के लिए सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बंजार में टूरिस्ट सेमिनार सेंटर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। एशियन डिवेलपमेंट बैंक को भेजे गए 145 करोड़ के प्रस्ताव  पर मुहर लगी तो यहां के अनछुए पर्यटन स्थल विकास होंगे। स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी की माने तो पर्यटकों के लिए टूरिस्ट सेमिनार सेंटर भी यहां बनेगा, ताकि पर्यटकों को क्षेत्र की जानकारी दी जा सके।

फोरलेन कार्य से उड़ रही धूल

जिया से रामशिला के बीच चल रहे फोरलेन कार्य से लोग परेशान हो गए हैं। कार्य से धूल उड़ रही है। ऐसे में सड़क से होकर लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। हालांकि ठेकेदार को जिया से रामशिला के बीच धूल से निजात दिलाने के लिए  टैंकर से पानी डालने के आदेश दिए हैं, लेकिन ठेकेदार पानी नहीं डाल रहा है। ऐसे में लोग उड़ रही धूल-मिट्टी से परेशान हो गए हैं।

कुल्लू में हेल्पलाइन नंबर

  पुलिस-100     चाइल्ड हेल्पलाइन 1098  गुडि़या हेल्पलाइन 1091  होशियार हेल्पलाइन-1090  एंबुलेंस – 108   जननी सुरक्षा योजना 102  अग्निशमन केंद्र -101

 आपदा प्रबंधन 1077

अन्य महत्त्वपूर्ण फोन नंबर कोड (01902)

 उपायुक्त – 222727  पुलिस अधीक्षक – 224700   एसडीएम 222226   सहायक आयुक्त222486 सीएमओ   223077  उपनिदेशक शिक्षा 222545  उपमंडल अधिकारी कुल्लू 222596  उपमंडल अधिकारी         आनी      1904253344   उपमंडल अधिकारी         मनाली     1902254100  उपमंडल अधिकारी          बंजार            1903-221253   विद्युत शिकायत – 222401  पानी शिकायत – 225991  नगर परिषद कुल्लू – 94184-85699   पुलिस थाना ढालपुर – 222775  108 इंचार्ज  -7807108600  उद्यान विभाग- 222479   कृषि विभाग-222215   पशु पालन विभाग-222553 विपणन बोर्ड (मार्केटिंग) 223717


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App