होली में दुकानदार से 27 हजार की ठगी

By: Jul 4th, 2019 12:02 am

फेसबुक पर पसंद आई सेकेंड हैंड गाड़ी के चक्कर में पेटीएम से जमा करवा दिए शातिर के अकाउंट में पैसे

भरमौर -भरमौर की होली घाटी का एक दुकानदार फेसबुक पर सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदने के चक्कर में हजारों रुपए की राशि लुटा बैठा। फेसबुक पर मार्केट प्लेस ऑप्शन पर एक बोलेरो गाड़ी बेचने वाला शख्स खुद को आर्मी में हवलदार बताता रहा। जब 27 हजार के करीब राशि पेटीएम के जरिए शख्स द्वारा बताए अकाउंट में भेज दी गई, तो वह और पैसों की डिमांड करने लगा, जिस पर दुकानदार का माथा ठनका और उसने पुलिस चौकी होली में शिकायत लिखित रूप से सौंप दी। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार होली बाजार में दुकान चलाने वाले सुरेंद्र चौहान ने फेसबुक पर बोलेरो गाड़ी देखी और खुद को उस गाड़ी का मालिक बताने वाले शख्स के साथ बातचीत करने के बाद एक लाख अस्सी हजार रुपए में डील फाइनल कर ली, जिसके बाद खुद को आर्मी में हवलदार बताने वाले शख्स ने कहा कि वह बीकानेर में तैनात है। जब सुरेंद्र ने मौके पर आकर गाड़ी ले जाने की बात कही, तो उस शख्स ने आर्मी ट्रांसपोर्ट के जरिए गाड़ी भिजवाने की बात कही और एक भी पैसा न देने की बात कही, जिसके कुछ दिन बाद गाड़ी का मालिक होने का दावा करने वाले व्यक्ति ने ट्रांसपोर्ट का खर्चे के बहाने 11200 रुपए की राशि पेटीएम अकाउंट नंबर में डालने को कहा, जिस पर सुरेंद्र ने पेटीएम अकाउंट नंबर 7375958853 पर 29 जून को यह राशि डाल दी। अगले दिन ही उस शख्स का फिर फोन सुरेंद्र को आया और कहा कि उनकी गाड़ी जसूर पहंुच गई है और अब जीपीएस एक्टीवेट करने के लिए 15999 रुपए की राशि पेटीएम अकाउंट में डलवानी होगी। साथ ही कहा कि इस राशि को बाद में लौटा दिया जाएगा। लिहाजा सुरेंद्र ने राशि भी डिलवा दी। पहली जुलाई को फिर सुरेंद्र को कॉल आई और 50 हजार की राशि अकाउंट में डालने को कहा, जिस पर सुरेंद्र चौहान का माथा ठनका और मामले की पूरी शिकायत पुलिस चौकी होली में लिखित रूप से सौंप दी है। सुरेंद्र चौहान का कहना है कि उस व्यक्ति द्वारा दिए गए अकाउंट में कुल 27199 रुपए की राशि डिलवाई है। उधर, पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है और मामले की छानबीन की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App