कुंबले का कोचिंग में कमबैक

By: Oct 12th, 2019 12:06 am

किंग्स इलेवन पंजाब ने बनाया हैड कोच, जॉर्ज बैली बैटिंग कोच

मुंबई – करीब दो साल पहले अनिल कुंबले को कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद के चलते टीम इंडिया के कोच पद से हटना पड़ा था। अब वह एक बार फिर कोचिंग की ओर लौटने लगे हैं। भारत के पूर्व कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस दिग्गज लेग स्पिनर अब किंग्स इलेवन पंजाब के निदेशक क्रिकेट ऑपरेशंस के रूप में काम करते नजर आएंगे। गुरुवार को मुंबई के एक पांच सितारा होटल में फैं्रचाइजी के साथ उनकी मीटिंग के दौरान इस पर मुहर लगी। किंग्स इलेवन के सह मालिक नेस वाडिया ने बताया कि कुंबले कोच के रूप में हमारी पसंद हैं। क्रिकेट और कोचिंग की उनकी क्षमताओं के बारे में सारी दुनिया को पता है। वह काफी शांत, संयमित और धैर्यवान व्यक्ति हैं। उन्हें आईपीएल का काफी अनुभव है। वह आईपीएल में दो अन्य टीमों के साथ काम कर चुके हैं और इसके साथ ही भारतीय टीम के कोच भी रह चुके हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में किंग्स इलेवन की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। कुंबले के साथ काम करने के लिए फ्रेंचाइजी ने सपोर्ट स्टाफ को भी हायर किया है। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बैली को टीम का नया बैटिंग कोच बनाया गया है। साउथ अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स को टीम का फील्डिंग कोच बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App