ब्यास में हो रहा खनन रोको

By: Nov 19th, 2019 12:30 am

प्रशासन की मंडे मीटिंग में उठाया मुद्दा, उपायुक्त ने दिए आदेश

हमीरपुर –उपमंडल नादौन की ब्यास नदी में हो रहे खनन का मुद्दा प्रशासन की मंडे मीटिंग में उठा। ब्यास नदी में लगातार खनन जारी है। यह प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। सोमवार को हुई मीटिंग में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि ब्यास में हो रहे गैर कानूनी खनन को रोकने के प्रयास किए जाएं। लीज पर दी गई खानों की पहचान के लिए उचित पिल्लर व साइनेज का प्रयोग सुनिश्चित करें, ताकि इनकी पहचान को सुनिश्चित किया जा सके। विभागों द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रतन गौतम, एसडीएम डा. चिरंजी लाल, सहायक आयुक्त राज किशन के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने आईपीएच विभाग को जिला में सभी पेयजल योजनाओं के भंडारण टैंक आदि स्थानों पर योजना की विस्तृत जानकारी सहित साइनेज बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करवाने को कहा। बैठक में बस स्टैंड के समीप झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले श्रमिकों के बच्चों द्वारा भीख मांगने के बारे में भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे बच्चों के माता-पिता की काउंसिलिंग करवाकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर जिला राजस्व अधिकारी व एसडीएम के साथ मिलकर आधार कार्ड में अंतिम तिथि 30 नवंबर से पहले करेक्शन पूरी करवाने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि शहर के नजदीक की पंचायतांे से कूड़ा एकत्रित करने के लिए भूमि का चयन किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर को कूड़ा संग्रह केंद्र बनने तक हमीरपुर शहर के समीप की पंचायतों से भी कूड़ा एकत्र करने के निर्देश दिए। शहर में बढ़ रही अवारा कुत्तों की तादाद को नियंत्रित करने के लिए नगर परिषद तथा पशुपालन विभाग आवश्यक कदम उठाएं। उपायुक्त ने नगर परिषद हमीरपुर को निर्देश दिए कि वे हमीरपुर शहर के लिए अलग से एक स्लोटर हाउस तथा मीट मार्केट के लिए भूमि का चयन करंे तथा स्लोटर हाउस के निर्माण के लिए शीघ्र प्रयास करें, ताकि मीट व्यापारी अनाधिकृत रूप से खुले में मीट का बिक्री न करें। हमीरपुर के किसानों के कृषि उत्पाद/प्राकृतिक खेती के उत्पाद व स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों को स्थानीय सब्जी मंडी में बेचने के लिए जायका द्वारा आरंभ की गई मंडी सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को लगाई जाएगी। उन्होंने वन अधिकारी हमीरपुर को चिल्ड्रन पार्क व्यवस्था को सुधारने के लिए हाई मास्क लाइट्स को शीघ्र लगवाने के निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App