अफसरों पर भड़के सीएम योगी, कहा- बकवास बंद करो, दो महीने से अलर्ट था, क्या किया

By: Mar 30th, 2020 6:04 pm

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा पहुंचे. उन्होंने हवाई जायजा लेने के साथ तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान सीएम योगी अधिकारियों से बेहद नाराज दिखे और फटकार भी लगाई. अपने सख्त तेवर के लिए जाने जाने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि बकवास बंद करें. हम लोगों ने दो महीने पहले ही अलर्ट किया था. दरअसल, नोएडा में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक 37 केस सामने आ चुके हैं. संक्रमितों की बढ़ती संख्या से सरकार और जिला प्रशासन चिंतित है. लगातार बढ़ते के मामलों के बीच योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा पहुंचे. उन्होंने तैयारियों की समीक्षा की. तैयारियों को लेकर सीएम योगी ने नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप लोगों ने बकवास करने की वजह से माहौल खराब किया. अपनी जिम्मेदारियों का पालन न करना और दूसरों पर डाल देना…हम लोगों ने 2 महीने पहले अलर्ट जारी किया था.  

फटकार के बाद डीएम ने मांगी छुट्टी

बैठक में मिली फटकार के बीच ही नोएडा के डीएम बीएन सिंह ने 3 महीने की छुट्टी मांग ली. उन्होंने कहा कि मैं नोएडा में काम नहीं करना चाहता. डीएम बीएन सिंह ने नोएडा में मुख्यमंत्री के साथ बैठक में ये दो टूक जवाब दिया. बीएन सिंह ने कहा कि मैं पिछले 3 साल से नोएडा में तैनात हूं. 18-18 घंटे काम कर रहा हूं. डीएम ने अपनी चिट्टी में लिखा कि नोएडा के जिलाधिकारी के पद पर मैं नहीं रहना चाहता. मुझे तीन महीने की छुट्टी दी जाए, क्योंकि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक शिथिलता ना हो, इसलिए नोएडा के जिलाधिकारी के पद किसी अन्य अधिकारी की तैनाती करने का कष्ट करें.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App