बाजार में सन्नाटा, ग्राहकों का इंतजार

By: Jun 2nd, 2020 12:20 am

कोरोना के खतरे ने बदरंग की बाजारों की सूरत, दुकानें खुलने पर भी नहीं सुधर रहे हालात

घुमारवीं-कोरोना के खतरे ने बाजार की सूरत बदरंग कर दी है। दुकानें खुलने तथा निगम की बसें चलने के बावजूद भी सोमवार को बिलासपुर के घुमारवीं बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रहे। इक्का-दुक्का ग्राहक बाजार तक पहुंचे भी, लेकिन उन्होंने भी जरूरी सामान की ही खरीददारी की। जिससे जिला के सबसे बड़े व्यापारिक नगरी के तौर पर उभरे घुमारवीं बाजार में जहां भीड़ रहती थी, वहीं कोरोना वायरस के खौफ के कारण बाजार की दुकानें खाली ही रही। कोरोना वायरस के खौफ के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। सोमवार से निगम की बसें भी शुरू की गइर्ं, लेकिन उनमें भी सवारियां न के बराबर थीं। बसें खाली ही एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचती रहीं। जिससे घुमारवीं बाजार में लोगों की आवाजाही न के बराबर रही। दुकानों पर दुकानदार ग्राहकों का ही इंतजार करते रहे। इससे दुकानदारों का धंधा पटरी पर नहीं आ रहा है। घुमारवीं में ब्यूटी पार्लर की दुकान करने वाली ऊषा ने बताया कि बाजार तो खुल गए हैं, लेकिन दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं। उनका अधिकांश कार्य शादियों के सीजन में होता है। लेकिन, कोरोना वायरस के कारण शादियां के समारोह भी फीके पड़ गए हैं। जिसका धंधे का असर मंदा पड़ा है। बेकरी व स्वीट शॉप के मालिक रोहित का कहना है कि दुकान में खरीददार नहीं पहुंच रहे हैं। सोमवार से निगम की बसें भी चल पड़ी, लेकिन बावजूद इसके  बाजार सूना रहा। दुकानों का धंधा अभी भी पटरी पर नहीं आ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App