आज समधी के लिए समर्थन मांगेंगे सीएम

By: Jan 29th, 2017 12:01 am

शिमला— पड़ोसी राज्य पंजाब के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी पूरा दमखम लगाएंगे। रविवार को मुख्यमंत्री पंजाब के विधानसभा चुनाव के प्रचार में कूदेंगे और कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगेंगे। उनके पहले चरण का कार्यक्रम तैयार हो गया है। वह एक ही दिन के लिए पंजाब जाएंगे और वहां पांच जगहों पर जनसभाएं करेंगे। पंजाब में मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस ने कैप्टन अमरेंदर सिंह को प्रोजेक्ट कर दिया है और कैप्टन व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समधी हैं। कैप्टन के परिवार में ही वीरभद्र सिंह की बेटी की शादी हुई है। अपने समधी को मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने के लिए वीरभद्र सिंह पूरा जोर लगाएंगे।  मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी हुए कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री सुबह साढ़े 10 बजे पंजाब के भरतगढ़, साढ़े 11 बजे देहनी, दोपहर एक बजे आगमपुर, शाम चार बजे नंगल टाउन व साढ़े छह बजे गढ़शंकर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App