कोहली बोले, स्पिनरों के पास सुनहरा मौका

By: Jan 27th, 2017 12:07 am

newsकानपुर— इंडियन प्रीमियर लीग में यजुवेंद्र चहल और परवेज रसूल की अगवाई कर चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज में इन दोनों स्पिनरों के पास सबसे छोटे प्रारूप का विशेषज्ञ गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका रहेगा। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जाडेजा को टी20 सीरीज से विश्राम दिया गया है और इसलिए स्पिन विभाग की जिम्मेदारी चहल और रसूल जैसे युवा गेंदबाजों पर होगी। कोहली ने इस बारे में कहा कि इन गेंदबाजों को आईपीएल में खेलने का अच्छा अनुभव है, जो यहां भी काम आएगा। कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा कि जिन खिलाडि़यों को टीम में लिया गया है उन्होंने आईपीएल और घरेलू टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें अभी तक बड़ी सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला और इसलिए यह उनके पास टी20 विशेषज्ञ के रूप में अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App