नांज में परखी 550 लोगों की सेहत

By: Jan 23rd, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर – लूहरी जलविद्युत परियोजना ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए परियोजना प्रभावित क्षेत्र नांज में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में 550 के करीब विभिन्न रोगों से ग्रस्त ग्रामीणों की चिकित्सकों द्वारा जांच की गई और उन्हें दवाइयां वितरित की गइर्ं। शिविर का शुभारंभ परियोजना प्रमुख अरविंद महाजन द्वारा किया गया। एसजेवीएन फाउंडेशन (सतलुज संजीवनी सेवा) के सौजन्य से हेल्प ऐज इंडिया द्वारा कार्यान्वित विशेष शिविर में नांज पंचायत में स्त्री रोग, हड्डी रोग, सामान्य रोग, चरम रोग और आंखों की जांच की गई। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों में मधुमेह  की जांच भी की गई, जिन मरीजों की आंखों की जांच के बाद चिकित्सकों ने चश्में लगाने को कहा उन्हें परियोजना निःशुल्क चश्में बनवा कर जल्द ही उपलब्ध करवाएगी। शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों, युवकों, बच्चों के साथ-साथ महिलाओं की संख्या सबसे अधिक रही। इस दौरान परियोजना प्रमुख ने कहा कि भविष्य में परियोजना प्रभावित पंचायतों में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। अभी परियोजना 70 हजार लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर चुकी है। वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में दो मोबाइल हैल्थ वैनों के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों तक पहुंचा रही है। लूहरी जलविद्युत परियोजना द्वारा इस वित्तीय वर्ष में यह चौथा शिविर है। इस मौके पर प्रवीण सिंह नेगी अपर-महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) व परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App