आईपीएल को क्रिकेटरों की नीलामी आज

By: Feb 20th, 2017 12:05 am

newsबेंगलुरु — इंडियन प्रीमियर लीग  के 10 वें संस्करण के लिए सोमवार को यहां होने जा रही नीलामी में दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़यिं के साथ-साथ कई उभरते भारतीय खिलाड़यिं पर सभी की निगाहें रहेंगी कि इनमें से कौन करोड़पति बन पाता है।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर उच्चतम न्यायालय के सुधार का चाबुक चलने ,बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को बर्खास्त किए जाने और प्रशासकों का चार सदस्यीय पैनल नियुक्त किए जाने के बाद यह पहली आईपीएल नीलामी हो रही है जो लोढा समिति की सिफारिशों के बाद कुछ बदले हुए चेहरों के साथ होगी।  नीलामी में इस बार 351 खिलाड़ी उतरेंगे, जिनमें 122 अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार नीलामी में छह खिलाड़ी एसोसिएट टीमों के भी शामिल किए गए हैं। इससे पहले आईपीएल के लिए 799 खिलाडि़यों ने अपना पंजीकरण कराया था, जिनमें से सभी आठ फ्रेंचाइजियों ने 351 खिलाड़यिं को नीलामी में जाने के लिए चुना है। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा नीलामी में सर्वाधिक दो करोड़ रुपए के आधार मूल्य वाले सात खिलाड़यिं में शामिल हैं।  दो करोड़ के आधार मूल्य में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, वनडे और ट्वेंटी-20 कप्तान इयोन मोर्गन और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स, आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन और पैट कमिंस तथा श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज शामिल हैं।  नीलामी के डेढ़ करोड़ रुपए के आधार मूल्य में जॉनी बेयरस्टो, ट्रेंट बोल्ट, ब्रैड हैडिन,काइल एबोट और जैसन होल्डर को रखा गया है।

इन खिलाडि़यों को बेस प्राइस दो करोड़

एंजिला मैथ्यूज, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, इयान मॉर्गन, इशांत शर्मा, मिशेल जॉनसन, पैट कमिंस

पांच भारतीयों की चमक सकती है किस्मत

पांच भारतीयों में उमर अंजीर, पुनीत दाते, तन्मय अग्रवाल, अंकित बावने, विष्णु विनोद शामिल हैं

पांच संभावित जैकपॉट विजेता (विदेशी)

* जेनसन रॉय-इंग्लैंड (हालिया टी-20 एवरेज) 31.40 रन 157 एसआर-135

* बेन स्टोक्स-इंग्लैंड (टी-20 एवरेज) 23.46, रन 157 एसआर-117.94

* मोहम्द नवी (अफगानिस्तान)

(टी-20 एवरेज) 41.50 रन 83 एसआर-123.88

* इविन लुईस  (वेस्ट इंडीज)

(टी-20 एवरेज) 43.46 रन 131 एसआर-179.45

* मिशेल सैंटेनर  (न्यूजीलैंड)

(हालिया टी-20 एवरेज) 23.86 की औसत से तीन विकेट

फ्रेंचाइजी के पास पैसा 

*  किंग्स इलेवन पंजाब – 23.35 करोड़

* दिल्ली डेयरडेविल्स – 21.5 करोड़

* सनराइजर्स हैदराबाद – 20.9 करोड़

* कोलकाता नाइटराइडर्स – 19.75 करोड़

* राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स – 19.1 करोड़

* गुजरात लायंस – 4.35 करोड़

* रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर –  12.825 करोड़

* मुंबई इंडियंस – 11.555 करोड़

विराट की टीम से हटे स्टार्क

newsनई दिल्ली- आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से नहीं खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को एक बयान में बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और स्टार्क ने पांच अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल-10 की शुरुआत से पहले आपसी सहमति से साझेदारी समाप्त करने का फैसला लिया है।  बयान में कहा गया है कि स्टार्क ने आईपीएल प्लेयर नियमों के 41वें नियम के तहत बेंगलुरु टीम से अपनी साझेदारी समाप्त की। आईपीएल के 10वें सत्र के खिलाड़यिं की नीलामी 20 फरवरी को होगी। स्टार्क के हटने से अब बेंगलुरु के पास पांच करोड़ रुपए का अतिरिक्त पर्स आ गया है। बेंगलुरु अब एक अतिरिक्त विदेशी खिलाड़ी भी खरीद सकती है। बेंगलुरु के पास अब खर्च करने के लिये 17.82 करोड़ रुपए का पर्स बचा है।  आईपीएल के 10वें संस्करण की शुरुआत पांच अप्रैल को होगी और इसका फाइनल 21 मई को खेला जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App