बरल में जल्द खुले बैंक शाखा

By: Feb 8th, 2017 12:02 am

करसोग — बरल में किसी भी बैंक की फुल फ्लाइज शाखा खोली जाए, ताकि विभिन्न क्षेत्रों से हजारों लोग, जो कि बरल स्थित प्रशासनिक कार्यालयों में अपने काम निपटाने के लिए व राजस्व आदि कार्य करवाने पहुंचते हैं उन्हें लगभग एक किलोमीटर दूर बैंक कार्यों के लिए करसोग न दौड़ना पड़े। इस महत्त्वपूर्ण सुविधा को लेकर उपलब्ध करवाने की मांग कर्मचारी महासंघ के जोनल सचिव व पटवार कानूनगों संघ करसोग के अध्यक्ष मोती राम चौहान, विजय कुमार शर्मा, जोगिंद्र शर्मा ने उठाते हुए कहा कि इस बारे में लिखित प्रस्ताव भी बना कर भेजा गया है। पटवार कानूनगो संघ करसोग के अध्यक्ष मोती राम चौहान ने कहा कि बरल में भले ही मांग के बाद दो एटीएम की सुविधा हजारों लोगों को मिल चुकी है परंतु बैंक कार्य के लिए ग्रामीण लोगों को अभी भी एक किलोमीटर दूर करसोग बैंक में दौड़ लगानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि करसोग के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से रोजाना हजारों लोग करसोग पहुंचते हैं, जिनमें से बहुत सारे लोगों ने अपने राजस्व कार्य संबंधी व चलान आदि के लिए जब काम करवाना होता है तो उसके लिए तहसील कार्यालय से पैसों के भुगतान को ग्रामीणों को करसोग का चक्कर लगाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उपमंडल मुख्यालय कार्यालय बरल में किसी भी बैंक की शाखा खोलने के लिए इसलिए भी मांग की जा रही है कि बरल में तहसीलदार कार्यालय, नायब तहसीलदार कार्यालय, कोष खंड कार्यालय, न्यायालय, सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय, कृषि विभाग का उपमंडलीय कार्यालय, सभी अधिवक्ताओं के कार्यालय, लोक निर्माण विभाग का विश्रामगृह, लगभग सौ मीटर के दायरे में दो से चार पाठशालाएं सहित कई ओर उपमंडलीय कार्यालय खुले हुए हैं । बावजूद बेहद महत्त्वपूर्ण स्थान होते हुए बरल में अभी तक कोई भी बैंक शाखा नहीं है, जिसके चलते रोजाना सैकड़ों लोगों को बैंक के काम निपटाने के लिए बरल से करसोग पहुंचना पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App