रोसो में सूरज ढलते ही तेंदुए की दहशत

By: Feb 4th, 2017 12:05 am

धर्मपुर, सज्जायोपिपलू – धर्मपुर उपमंडल के रोसो गांव में तेंदुए के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है और लगातार तेंदुए के गांव में घूमने से लोगों का शाम को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जिला परिषद सदस्य राजकुमार भारद्वाज ने कहा कि तेंदुआ प्रतिदिन शाम के समय रोसो व पिपली खड्ड में पहुंचकर दहाड़ना शुरू कर देता है। तेंदुआ रात के समय गोशालाओं व घरों में भी घुसने की फिराक में रहता है। उन्होंने वन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी है तथा वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। इस बारे में वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मपुर श्याम लाल से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि जिला परिषद की ओर से उन्हें सूचना मिली है और वन विभाग के कर्मचारियों को वहां भेजकर पूरी रिपोर्ट लाने को कहा है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को भी सूचित करके पिंजरे का प्रबंध किया जाएगा, ताकि कोई अनहोनी न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App